एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर हर साल गणपति बप्पा का आगमन नाच-गाने के साथ होता है। इस बार भी शिल्पा ने बप्पा के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी। हर बार की तरह पूरे पारंपरिक तौर तरीके से शिल्पा शेट्टी ने इस त्योहार की पूजा की।
सलमान खान के भाई के घर गणपति पूजा में सलमान खान यूलिया के साथ पहुंचे। उन्होंने आरती भी उतारी। इस दौरान सलमान खान का पूरा परिवार भी उनके साथ नजर आया।
वहीं करीना कपूर ने लाडले बेटे तैमूर भी गणपति की स्थापना करीं लेकिन बेहद अलग अंदाज में। उन्होंने खिलानों से ही बप्पा बना दिये। बप्पा के सामने उनकी हाथ जोड़े तस्वीर करीना ने शेयर की है और लिखा, ‘इस साल गणपति सेलिब्रेशन हर साल से थोड़ा अलग होगा लेकिन तैमूर ने हमारे लिए सुंदर गणेश जी बनाए। आप सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई। आप सभी की शांति, सेहत और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना।’
टीवी क्वीन एकता कपूर ने अपने इंसा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपने घर पधारे गणपति बप्पा के दर्शन सभी को कराएं। इस वीडियो में वह अपने बेटे रवि, भाई तुषार, भतीजे लक्ष्य और मां के साथ नजर आ रही हैं।
सोनू सूद ने भी बप्पा का स्वागत किया और फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।
The celebrations aren't as huge as they used to be every year but the faith in Bappa remains the same. I wish that this auspicious festival removes all the obstacles from our lives and bless us all with health and happiness. Ganpati Bappa Morya🙏🏻 pic.twitter.com/VDgMy86OKS
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 22, 2020
लंग कैंसर की बीमारी से जूझ रहे संजय दत्त ने गणेश चतुर्थी के मौके अपने फैंस को शुभकामनाएं दी है। अपने घर पर पधारे बप्पा के साथ अपनी और मान्याता की तस्वीर भी शेयर की है। साथ ही लिखा,”हर साल की तरह उत्सव उतना बड़ा नहीं हुआ लेकिन हर साल की तरह बप्पा में हमारा विश्वास बरकरार है। मैं कामना करता हूं कि यह शुभ त्यौहार हमारे जीवन की सभी बाधाओं को दूर करें और बप्पा सभी को खुशी और सेहतमंद रहने का आशीर्वाद दें। गणपति बप्पा मोरया।”
सभी के चहेते एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी गणपति की स्थापना की और फोटो सभी फैंस के साथ शेयर की। साथ ही में उन्होंने अपनी बहुत प्यारी सी फैमिली फोटो भी शेयर की है।
फिल्म स्टार राजकुमार राव ने भी अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया है। उन्होंने अपने हाथों से बप्पा बनाएं और सजाएं हैं।
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के घर गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा पधारे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने गणपति बप्पा से अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए दुआ मांगी।
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पर बप्पा की आराधना करते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं। इस मौके पर करिश्मा ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं और उनके बप्पा और वो दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
काम्या पंजाबी और शलभ डांग शादी के बाद अपना पहला गणेश उत्सव मना रहे हैं।