मेंटल ट्रॉमा से गुजर रही हैं ‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस शिखा सिंह, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द
कुमकुम भाग्य फेम शिखा सिंह पिछले कुछ दिनों से मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद उनकी मानसिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मां बनने के बाद से शिखा टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं। अब वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे शिखा भी मां बनने के बाद करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर परेशान हैं। एक्ट्रेस का रोते हुए वीडियो देख फैंस परेशान हो रहे हैं। शिखा कहती हैं कि, वह मानसिक तनाव का शिकार हैं और खुद को काफी मिस कर रही हैं।
शिखा ने कही ये बात
शिखा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”बहुत दिनों हो गए मैं खुद से नहीं मिली हूं। अब मैं अपने आप को काफी मिस कर रही हूं। इस पोस्ट के अलावा अपनी बेटी अलायना के साथ फोटो शेयर करते हुए शिखा ने लिखा कि, मैं अभी तक जानने की कोशिश कर रही हूं कि मैं खुश क्यों नहीं हूं। लेकिन बेटी का प्यार पाकर मैं खुद को खुश किस्मत महसूस कर रही हूं”।
बेटी ही उनकी थेरेपी
शिखा के इस वीडियो को देखकर साफ-साफ पता चल रहा है कि उनकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है। शिखा काफी नर्वस लग रही हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सुबह अपनी बेटी पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। शिखा का कहना है कि उनकी बेटी उनकी मौजूदा हालत के लिए सबसे अच्छी थेरेपी है।
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं ये जानने की कोशिश कर रही हूं कि मेरे साथ क्या गलत हो रहा है। मैं धन्य हूं कि आप लोगों का प्यार मेरे साथ है। मैं भगवान का शुक्रिया करती हूं कि आप सब मेरे साथ हैं। मुझे पता है कि मेरी तरह बहुत सारे लोग मेडिकली और मेंटली मुश्किल वक्त से गुजरते हैं। ऐसे समय में धैर्य रखने की जरूरत है. एक बात याद रखें कि हर चीज का एक समय होता है और आपका समय भी जल्द आएगा।”
मां बनने के बाद दिया करियर को ब्रेक
इस वीडियो को देखने के बाद शिखा के फैन्स और कुछ एक्टर्स उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर चिंता जाहिर करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि शिखा ने 2016 में करण शाह से शादी की थी। वहीं 2020 में शिखा मां बनी थीं, जिसके बाद से शिखा ने अपने करियर को ब्रेक दे दिया है।
- Viral Video: नेपोटिज्म पर आलिया को लेकर ऐश्वर्या ने कही थी ये बात, यूजर्स बोले – अभिषेक के बारे में क्या ख्याल है
- ऑनलाइन डेटिंग करते वक्त खुद को सुरक्षित रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
- कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर मांगी लोगों से माफी, जन्मदिन के मौके पर कही ये बात
- Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा से तलाक लेने जा रहा है अनुज, TRP के चक्कर में मेकर्स ने शो में डाला ट्विस्ट
- अब्दु रोजिक ने जारी किया बयान, कहा – ”स्टैन की टीम ने मेरी गाड़ी तोड़ी और शो से भी बाहर निकाला”