ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
‘महादेव’ की पार्वती ने अपने ठुमकों से लगाई सावन में आग, वायरल हो रहा ये डांस वीडियो

‘महादेव’ की पार्वती ने अपने ठुमकों से लगाई सावन में आग, वायरल हो रहा ये डांस वीडियो

टीवी के मोस्ट पॉपुलर माइथोलॉजिकल सीरियल्स में से एक सीरियल “देवों के देव महादेव” में पार्वती का किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी इस समय कलर्स टीवी के शो “देव” में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा पूजा बंगाली फिल्मों में भी सक्रिय हैं। साथ ही इंस्टाग्राम के ज़रिए पूजा अपने फैंस के साथ भी जुड़ी रहती हैं। इंस्टाग्राम पर पूजा बनर्जी के 7 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। हाल ही में पूजा का एक वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूजा लाल रंग की साड़ी पहनकर रवीना टंडन के हिट नंबर “टिप- टिप बरसा पानी…” पर डांस करती नज़र आ रही हैं। महज़ कुछ ही घंटों में इस वीडियो को करीब 3 लाख लोग देख चुके हैं।

पूजा बनर्जी टीवी का एक जाना- पहचाना चेहरा हैं। साल 2008 में पूजा ने सीरियल “ये कहानी है महाभारत की” से अपना टीवी डेब्यू किया था। उसके बाद पूजा कई टीवी सीरियल्स में नज़र आई। मगर उन्हें पहचान मिली सीरियल “देवों के देव महादेव” में माता पार्वती के किरदार से। ये सीरियल उन्हें सोनारिका भदौरिया के शो छोड़ने के बाद ऑफर हुआ था। टीवी के साथ- साथ पूजा बंगाली फ़िल्में भी करती रहती हैं।

जल्द ही पूजा अपने बॉयफ्रेंड और मंगेतर कुणाल वर्मा के साथ शादी के बंधन में बांधने वाली हैं। दोनों की मुलाकात एकता कपूर के सीरियल “तुझ संग प्रीत लगाई सजना” के दौरान हुई थी। लम्बे अफेयर के बाद पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने पिछले साल सगाई कर ली थी।

कुछ समय पहले पूजा बनर्जी नेशनल कांग्रेस पार्टी लीडर प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूरना पटेल की शादी में साक्षी धोनी के साथ नज़र आईं थीं। इस फंक्शन में पूजा अपने मंगेतर और टीवी एक्टर कुणाल वर्मा के साथ पहुंची थी।

ADVERTISEMENT

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें

तस्वीरों में देखें, पहले सीरियल से अब तक, कितनी बदल चुकी हैं आपके पसंदीदा टीवी सीरियल्स की बहुएं

गोवा की बारिश में आग लगा रही हैं चोपड़ा सिस्टर्स, वायरल हुआ ये रेन डांस वीडियो

ADVERTISEMENT

तस्वीरों में देखें टीवी सीरियल्स की सीधी- सादी बहुओं का हॉट एंड सेक्सी अवतार

टीवी एक्ट्रेसेज़, जो ब्रेकअप के बाद हो गई और भी ज्यादा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, देखें तस्वीरें

06 Aug 2018
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT