नेहा ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए ये कहा भी था कि वे बहुत खुश हैं अपनी शादी को लेकर, क्योंकि उन्हें उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है। उन्हें खुशी है कि वे जल्द ही एक नए परिवार का हिस्सा बनेंगी और अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करेंगी।
नेहा के पति शार्दुल महाराष्ट्र की एक पॉलिटिकल फैमिली से तालुक रखते हैं। नेहा और शार्दुल काफी लंबे समय से लव रिलेशनशिप में थे। सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें आने से पहले तो लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि नेहा शार्दुल से शादी करने वाली हैं।
शादी से एक दिन पहले ही नेहा की सगाई और संगीत सेरेमनी हुई थी। इस दौरान कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें नेहा और शार्दुल अपने फंक्शन को खूब एंजॉय करते हुए नजर आ रहे थे। जहां नेहा ने मल्टीकलर का इंडो वेस्टर्न लहंगा-चोली पहना हुआ था, वहीं दूल्हे राजा ने भी अपनी दुल्हनिया की ड्रेस से मैच करता हुआ कुर्ता कैरी किया था।
संगीत सेरेमनी से पहले नेहा ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट स्टोरी में गृहमुख पूजा की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन तस्वीरों में नेहा पारंपरिक मराठी वेशभूषा में नजर आ रही थीं।
आपको बता दें कि नेहा पेंडसे ने कई टीवी धारावाहिकों जैसे – पड़ोसन, हसरतें, मीठी-मीठी बातें, May आई कमिन मैडम, भाग्यलक्ष्मी और कैप्टन हाउस में काम किया है। नेहा रियलिटी शो बिग बॉस, फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा, एंटरटेंमेंट की रात, खतरा-खतरा-खतरा और किचन चैंपियन का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इनके अलावा नेहा बॉलीवुड फिल्मों – ‘दाग: द फायर’, ‘देवदास’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘दीवाने’ और ‘तुमसे अच्छा कौन है’ में भी नजर आ चुकी हैं। जल्द ही उनकी एक मराठी फिल्म ‘जून’ भी रिलीज होने वाली है।