धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा टीवी के सबसे पसंदीदी कपल्स में से एक हैं। दोनों ने साल 2016 में 19 नवंबर के दिन शादी की थी और पिछले साल अगस्त में दोनों के घर कपल के पहले पहले बेबी, बेटे जैन का जन्म हुआ। तभी से दोनों सेलेब्स अकसर अपने बेटे के साथ क्यूट पिक्स फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं।

विन्नी ने हाल ही में अपने फॉलोअर्स के साथ आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान अपनी मदरहुड जर्नी और बेटे जैन के बारे में कई रोचक बातें शेयर की हैं जैसे जैन क्या खाता है, एक्ट्रेस की वेट लॉस जर्नी आदि के बारे में जानकारी व तस्वीरें शेयर की थी। इसी सेशन में एक यूजर ने एक्ट्रेस से उनके पेंडेंट के बारे में पूछा जिसे वो कई बार पहनी देखी गई हैं। इस सवाल के जवाब में विन्नी ने अपनी पेंडेंट पहनी हुई एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, सबसे पहली बात, ये पेंडेंट ब्रेस्ट मिल्क और जैन के अम्ब्लिकल कॉर्ड (गर्भनाल) से गोल्ड में साक्षी मेहरा द्वारा बनाया गया है।

विन्नी के पेंडेंट में छोटे-छोटे फुटप्रिंट लगे हैं जिनमेें ब्रेस्टमिल्क डाला गया है। इसके साथ ही पेंडेंट में जैन के नाम का इनिशियल (Z) लिया गया है जिसे गोल्ड से बनाया गया है और इसी में जैन के अम्बलिकल कॉर्ड को लगाया गया है। इस पेंडेंट के पीछे जैन के जन्म का समय और तारीख भी लिखी गई है।
ट्रेंड में है मेमोरी रखने का ये तरीका
सोशल मीडिया पर ऐसे कई ज्वेलरी मेकर्स हैं जो खास ब्रेस्ट मिल्क, गर्भनाल, पहले दांत या बाल को ज्वेलरी में डालकर न्यू बेबी और मॉम के लिए खास मेमोरी बना रहे हैं। इस तरह की ज्वेलरी पेट्स के बाल आदि से भी बनाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े-
धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा के घर आया बेबी बॉय, कपल ने क्यूट अंदाज में दी जानकारी
धीरज धूपर ने बेटे की पहली झलक फैंस के साथ की शेयर, Pic के कैप्शन में लिखी ये बात