ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Mohit Malik, Aditi Malik, Pregnancy, Good News, मोहित मालिक

टीवी एक्टर मोहित मलिक शादी के 10 साल बाद बनने जा रहे पापा

साल 2020 में कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने अपने माता-पिता बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की। करीना कपूर और अनुष्का शर्मा से लेकर अनीता हसनंदानी और नकुल मेहता जैसे सितारों के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। अब इस लिस्ट में सीरियल ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ में नज़र आ रहे छोटे पर्दे के चर्चित एक्टर मोहित मालिक का नाम भी जुड़ गया है। मोहित मालिक जल्द ही पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी अदिति मालिक प्रेगनेंट हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग तरीके से फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की। 
https://hindi.popxo.com/article/sahjan-ke-fayde-or-nuksan-in-hindi
मोहित मालिक और उनकी पत्नी अदिति मालिक के घर शादी के 10 साल बाद नन्हा मेहमान आने वाला है। एक्टर मोहित मालिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल नोट लिखते हुए इस खुशी को साझा किया। अपनी पत्नी अदिति मालिक के बेबी बंप पर हाथ रखते हुए मोहित ने लिखा, “जब मैं तुम्हारे ऊपर हाथ रखता हूं, मैं तुम्हें शुक्रिया बोलता हूं… हमें चुनने के लिए। शुक्रिया भगवान, इस ख़ूबसूरत और ख़ुश कर देने वाले एहसास के लिए, जिसे हम महसूस कर रहे हैं। सबके साथ इसे साझा करके बेहद ख़ुश हूं। जब हम 2 से 3 हो जाएंगे, मेरा यक़ीन और गहरा हो रहा है कि हम एक ही हैं।”
 
वहीं एक्ट्रेस अदिति मालिक ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी प्रेगनेंसी पोस्ट शेयर की है। ब्लैक कलर की ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अदिति ने लिखा, “हमसे पहले ये बात भगवान को पता थी कि हमें तुम्हारी कितनी ज़रूरत है। हमारी रूह मिल चुकी हैं। चलो अब साथ में बड़े होते हैं… बेबी मालिक।”
 
बता दें, मोहित और अदिति  रिलेशनशिप काफी सालों पुराना है। साल 2006 में मोहित मालिक ने अदिति  प्रपोज़ किया था। कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, उन्होंने दिसम्बर 2010 में शादी कर ली थी। मोहित फ़िलहाल स्टार प्लस के सीरियल ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ में लीड रोल निभा रहे हैं। इससे पहले वे ‘कुल्फी कुमार बाजेवाले’ और ‘डोली अरमानों की’ जैसे सीरियल्स में लीड रोले निभाकर पॉपुलैरिटी बटोर चुके हैं। हमारी तरफ से इस कपल को माता-पिता बनने की ढेरों शुभकामनाएं। 
 
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
22 Dec 2020
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT