पौराणिक धारावाहिक ‘देवों के देव महादेव’ में शंकर का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले टीवी एक्टर मोहित रैना अपनी खास पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं। 1 जनवरी 2022 को मोहित रैना ने गर्लफ्रेंड अदिति संग शादी रचाई। मोहित रैना ने एक इंटरव्यू में अपनी लवस्टोरी, पत्नी संग पहली मुलाकात से लेकर शादी तक के सफर के बारे में भी बताया। दोनों की शादी को देखकर लग रहा था कि ये कपल काफी खुश है, लेकिन अब इनके बीच कुछ अनबन नजर आ रही है।
ऐसी अफवाहें भी थी कि मोहित रैना और उनकी पत्नी एक-दूसरे के साथ नहीं रहते हैं और अब तो बताया जा रहा है कि वो तलाक ले रहे हैं। इसके पीछे वजह ये है कि मोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। इसलिए उनके तलाक की चर्चा नेटिजंस में शुरू हो गई है। लेकिन इसमें असल सच्चाई क्या है ये तो मोहित ही बता सकते हैं।
इकलौती तस्वीर थी पत्नी के साथ
मोहित रैना के इंस्टाग्राम पर पत्नि अदिति के साथ की एक फोटो और वीडियो है, जो जुलाई, 2022 में पोस्ट की थी। शादी की तस्वीरें छोड़कर पत्नी के साथ मोहित की ये इकलौती तस्वीर थी सोशल मीडिया पर। मोहित रैना ने शादी की जो तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया उसे अब डिलीट कर दिया है। साथ ही अदिति के साथ होली वाली तस्तवीर भी हटा दी है। इतना ही नहीं, ये दोनों एक-दूसरे को फॉलो भी नहीं कर रहे हैं।
मोहित ने खुद दिया हिंट
वहीं हाल ही में मोहित रैना ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है। इसमें एक तस्वीर डालकर कैप्शन में लिखा है, ”नई शुरुआत”। अब इसका क्या मतलब है, ये तो वही जाने क्योंकि ये गुत्थी तो अभी भी नहीं सुलझ रही।
क्या है सच्चाई
मोहित के इंस्टा पर अब उनकी पत्नी अदिति की एक भी फोटो नहीं है, जिसका मतलब साफ है कि वो उनके साथ अब रिश्ते में नहीं है। इस माजरे के बाद फैंस को मोहित रैना के रिएक्शन का इंतजार है। हर कोई उनसे सवाल पूछ रहा है कि क्या वो अब सिंगल हैं या फिर ये सब एक कॉइंसीडेंट है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स