प्यार में जब दो लोग होते हैं तो वो दोनों अलग अलग नहीं होते, एक होते हैं…एक साथ होते हैं, हर पल हर वक़्त हर समय। अगर एक नहीं होता तो दूसरे के जीने के मायने बदल जाते हैं क्योंकि तू है तो मैं हूँ। ‘Waiting’ मूवी के इस गाने के वीडियो को देखने के बाद आपको यकीन होगा कि असली मायने क्या होते हैं प्यार करने के और प्यार अगर सच्चा हो तो इंतज़ार भी मुश्किल नहीं लगता…फिर चाहे वो ज़िंदगी भर का क्यों न हो..।
यह भी पढ़ें: WAITING: क्या आप कर सकते हैं अपने प्यार का ऐसा इंतजार
यह भी पढ़ें: Dear Future Husband, मैं चाहती हूं तुमसे ये 13 खास वादे
ADVERTISEMENT