ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
इस सीजन आप भी ट्राई करें ये क्वर्की मेकअप ट्रेंड्स, जानें डिटेल्स

इस सीजन आप भी ट्राई करें ये क्वर्की मेकअप ट्रेंड्स, जानें डिटेल्स

अगर आप जेमिनी हैं तो आपको पता होगा कि ये इनका सीजन है और इसका मतलब है कि कुछ फन किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जेमिनी लोग जिंदगी से भरे हुए होते हैं और काफी क्रिएटिव होते हैं। तो ऐसे में आप भी मेकअप की मदद से इस साइन का जश्न मना सकते हैं और क्वर्की मेकअप लुक्स ट्राई कर सकते हैं। जेमिनी, अपने नेचर से ही काफी फन करने वाले होते हैं और इस तरह से वो अपने मेकअप को भी फन बनाने की कोशिश करते हैं। तो अगर आप भी अपनी क्रिएटिव साइड बाहर लाना चाहती हैं तो ये मेकअप लुक्स आपको जरूर ट्राई करने चाहिए।

डुअल टोन आईलाइनर

मिथुन राशि का प्रतीक वस्तुतः जुड़वा है और यह द्वैत जैसा दिखता है। इसलिए यह डुअल-टोन आईलाइनर ट्रेंड पूरी तरह से मिथुन ऊर्जा से मेल खाता है और यह बहुत रोमांचक भी लगता है। सोनम कपूर ने अपनी अपर लैश लाइन्स पर पिंक आईलाइनर लगाया है और फिर लोअर लैश लाइन्स पर कॉन्ट्रास्टिंग येलो आईलाइनर का इस्तेमाल किया है। मैं POPxo मेकअप कलेक्शन लिक्विड आईलाइनर किट – इस्सा वाइब की मदद से इस जेमिनी आई मेकअप ट्रेंड को फिर से बनाने जा रही हूं।

लिपस्टिक के अलग और नए शेड्स

यह राशि चिन्ह कुछ भी लेकिन बुनियादी है, और इसलिए एक अपरंपरागत लिपस्टिक शेड आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। कांस फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला की बोल्ड ग्रीन लिपस्टिक मोमेंट जेमिनी वाइब्स को बढ़ा रही है और मैं इस मेकअप ट्रेंड के साथ भी प्रयोग करना चाहती हूं। अगर आप इस जेमिनी सीजन में ग्रीन लिपस्टिक ट्राई करना चाहती हैं, तो सेफोरा कलेक्शन क्रीम लिप स्टेन – 29 डार्क फॉरेस्ट चुनें।

ब्लीच्ड ब्रो

केवल मिथुन राशि वालों के पास ब्लीच की हुई भौहों जैसी नुकीली और अपरंपरागत मेकअप प्रवृत्ति को अपनाने और इसे सेक्सी दिखाने का व्यक्तित्व है। हो सकता है कि काइली जेनर ने वास्तव में अपनी भौंहों को ब्लीच किया हो, लेकिन अगर आप केवल अस्थायी रूप से इस प्रवृत्ति के साथ प्रयोग करने के इच्छुक हैं, तो मैं सलाह देती हूं कि कंसीलर की मदद से ही इस लुक को ट्राई करें।

ADVERTISEMENT

ब्लू ग्लिटर आई

ब्लू आईलाइनर पहले से ही एक मजेदार चलन है, लेकिन जेमिनी सीज़न के लिए इसे और अधिक उत्सवपूर्ण बनाने के लिए, ब्लू ग्लिटर का चुनाव करना अधिक मज़ेदार और अलग है। जरा देखिए दीपिका पादुकोण पर कितनी चंचल और बिंदास नजर आ रही है ये आईलाइनर।

05 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT