ADVERTISEMENT
home / Make Up Products
मेकअप टिप्सः इन ट्रिक्स के साथ चुनें अपने लिए सही लिपस्टिक शेड

मेकअप टिप्सः इन ट्रिक्स के साथ चुनें अपने लिए सही लिपस्टिक शेड

अगर किसी पार्टी या फंक्शन की बात छोड़ दें तो डेली रुटीन में घर से बाहर जाते समय आप किस तरह का मेकअप करना पसंद करती हैं। यकीनन लाइट मेकअप, जिसमें काजल का नाम तो जरूर शामिल होगा। मगर बात जब लिप्स की आती है तो आप लिप बाम या लिप ग्लॉस लगाकर ही काम चला लेती होंगी। ऐसे में आपका मेकअप कुछ अधूरा सा नजर आता है। एक अच्छे शेड वाली लिपस्टिक का सिंगल स्ट्रोक ही आपके लुक को कम्पलीट करने के लिए काफी है। ये न सिर्फ आपको नया लुक देता है बल्कि लोगों के बीच कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाता है। मगर कई बार हम समझ ही नहीं पाते कि हमारे लिए लिपस्टिक का कौन सा शेड सबसे सही रहेगा, इसलिए हम आपकी समस्या का समाधान लेकर आए हैं, यानि हम आपको बता रहे हैं वो ट्रिक्स जो आपको अपने लिए सही लिपस्टिक शेड चुनने में मदद करेंगी।

बजट बना कर चलें

मार्केट में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऐसी बाढ़ आई है कि हम सभी सोच में पड़ जाते हैं, क्या लें और क्या न लें। ऐसे में आपका कंफ्यूज होना तो बनता है। लगभग सभी ब्रांड्स ने अपने लिपस्टिक शेड्स मार्केट में उतारे हैं वो भी अलग- अलग कीमतों के साथ। सबसे पहले तो अपना एक बजट बना लें। उसके बाद आपको डिसाइड करना है कि एक महंगी लिपस्टिक खरीदें या फिर उस लिपस्टिक की कीमत में ही 2- 3 लिपस्टिक शेड्स। बेहतर होगा कि आप पहले बजट के हिसाब से सोचें और एक ही बार में ज्यादा पैसे न इंवेस्ट करें, हो सकता है जो लिपस्टिक आप ने अधिक कीमत में खरीदी है, वो आपकी स्किन या पर्सनैलिटी को सूट न करे।

27579015 168902067068113 7953473855241060352 n

अलग- अलग शेड्स ट्राई करें

अगर आप पहले से ही किसी शेड या ब्रांड की शौकीन हैं, तो कोई बात नहीं लेकिन अगर आप अपने लिए पहली बार लिपस्टिक खरीदने जा रही हैं या फिर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो कभी एक बार में ही शेड देखकर फैसला न कर लें। आप खूब सारे शेड्स ट्राई कर सकती हैं। शेड्स समझने में  शॉपकीपर भी आपकी मदद कर सकता है, वो आपको बता सकता है कि आज कल कौन-से ब्रांड्स और शेड्स ट्रेंड में हैं। हर शेड को अपने हाथ पर ट्राई करके जरूर देखें। इससे आपको अपने ऊपर अच्छे लगने वाले शेड का अंदाजा मिलेगा।

ADVERTISEMENT

shutterstock 695418136

अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखें

आपको दीपिका या करीना के लिपस्टिक शेड्स बहुत पसंद हैं और आप भी उन जैसी दिखना चाहती हैं इसलिए वही शेड्स खरीद लिए। ये गलती तब तक न करें जब तक आपकी आंखें और आपकी स्किन टोन भी दीपिका या करीना जैसी न हो। उन पर जंचने वाले शेड्स आप पर भी फबेंगे ऐसा जरूरी नहीं। इसलिए पहले अपनी स्किन टोन को देखें उसके बाद ट्रेंड की तरफ जाएं।

27879489 550727755311963 89321618811125760 n

स्किन टोन के मुताबिक कैसे चुनें शेड्स

अगर आपकी स्किन टोन डार्क यानि सावंली है तो रेड, मरून और ब्राउन जैसे थोड़े डार्क शेड्स आप पर सूट करेंगे। वहीं अगर कॉम्प्लेक्शन फेयर यानि गोरा है तो आपके लिए सॉफ्ट पिंक, ऑरेंज और निऑन कलर बेहतर ऑप्शन हैं।

ADVERTISEMENT

28153050 382319555574872 4273007647906594816 n

लिपस्टिक लगाने का तरीका

लिपस्टिक अगर आपके होंठों के आस-पास फैल जाती है या एकसार नहीं होती है तो अच्छी नहीं लगती। लिपस्टिक लगाने के साथ उसे कैरी करना भी आना चाहिए। ऐसा न हो कि आपकी लिपस्टिक दांतों पर लग गई हो या होठों से बाहर फैल गई हो। इसके लिए लिपस्टिक लगाने से पहले ही लिप- लाइनर से आउटलाइन बनाना बेहतर होगा।

shutterstock 256165807

बाकी मेकअप के साथ बैलेंस बनाएं

अपने हर लुक और आउटफिट के साथ अपनी लिपस्टिक के शेड्स को मैच करना सीखें। जैसे, अगर आप ऑफिस जा रही हैं तो लाइट शेड कैरी करें और अगर आप कहीं डिनर डेट के लिए जा रही हैं तो रेड लिपस्टिक के साथ विंग्ड आई लाइनर अच्छा कॉम्बिनेशन है। ऐसे ही अगर आपको न्यूड मेकअप लुक रखने का मन है तो हल्के मेकअप के साथ अपनी पसंदीदा न्यूड लिपस्टिक शेड लगाकर खुद को मेकअप-फ्री बना सकती हैं।

ADVERTISEMENT

shutterstock 115597345

इमेज सोर्सः Shutterstock

इन्हें भी देखें

जानिए 500 रुपए के अंदर 10 ब्रांडेड लिपस्टिक शेड्स के बारे में

ADVERTISEMENT

जानें किस मौके के लिए कौन सा लिपस्टिक शेड रहेगा बेस्ट

मेकअप करते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है पूरा लुक खराब 

करीना जैसे फेयर कॉम्प्लेक्शन के लिए स्पेशल मेकअप टिप्स

13 Jun 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT