लोग डराने से डर जाते हैं और बहुत कुछ खो देते हैं.. पर कुछ लोगों के अंदर ये ‘डर’ ही हिम्मत भरता है। डर का वो एक सबब उन्हें समझा देता है कि ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए, लम्बी नहीं। Air Hostess नीरजा भनोट पर बनी Biopic – ‘Neerja’ का ये गाना हमें ज़िंदगी पर नये सिरे से सोचने को कहता है और बताता है कि मौत से पहले मरना ज़िंदगी के साथ नाइंसाफ़ी है।
जीते हैं चल.. – इस गाने ने हमें उस शख़्स से रू-ब-रू कराया है जिसे डर से हिम्मत मिली.. और उस हिम्मत ने 359 लोगों की जान बचायी।
यह भी देखें: Released!!! Fitoor का सुपर रोमांटिक गाना – तेरे लिए…
यह भी देखें: मैं तुझको कितना चाहता हूं ये तू कभी सोच न सके – AIRLIFT Song