प्यार अक्सर एकतरफ़ा ही होता है, जो दोनों तरफ से हो उसे ‘किस्मत’ कहते हैं। जिस लवस्टोरी में हद से ज्यादा सच और झूठ हो और आशिक पर मुहब्बत का जुनून सवार हो वो जानलेवा भी हो सकती है।
Himesh Reshammiya का सुपरहिट एल्बम ‘Teraa Surroor’ आप नहीं भूले होंगे। एल्बम के सारे गाने युवाओं के सिर चढ़कर बोलते थे। उसी सुरूर को फिल्म की शक्ल दी गई है। ये कहानी है प्यार में पागल एक आशिक के इंतेकाम की। उस इंसान की जो किसी के इश्क में गुमराह हो जाता है.. ऐसे लोगों को क्या मिलता है? वफ़ा या बेवफ़ाई?
अगर आप ने बहुत समय से कोई सच्ची और जानलेवा के हद तक सच्ची लवस्टोरी नहीं देखी, तो इंतज़ार कीजिए 11 मार्च का। फ़िलहाल ये trailer भी कम दमदार नहीं है, पर फिल्म अभी बाकि है मेरे दोस्त! 🙂
यह भी देखें: TVF के ‘Permanent Roommates’ सीज़न 2 का प्रोमो Released!
यह भी देखें: Released!!! ‘Neerja’ Movie का पहला गाना – जीते हैं चल..