आज के समय में हर चीज का फैशन बदल रहा है। फिर इसमें मेहंदी कैसे पीछे रह सकती है। शादी, त्योहार, जन्मदिन आदि मेहंदी के बिना पूरे नहीं होते हैं। हमारे यहां शादी पर मेहंदी लगाना काफी शुभ माना जाता है। मेहंदी के बिना शादी की रस्में भी पूरी नहीं होती। यही वजह है कि मेहंदी को लेकर लोगों में अलग टाइप का क्रेज है। लेकिन ये दीवानगी इस कदर बढ़ गई है कि अब लोग हाथ-पैर छोड़कर फुल बॉडी मेहंदी डिजाइन का रुख कर रहे हैं।
जी हां, हमने पहले भी कंधे, गर्दन और कमर आदि पर गहनों की जगह मेहंदी लगाते हुए देखा है। गर्भवती महिलाएं अपने बेबी बंप पर मेहंदी लगाती हैं। यह तो आम हो गया है। लेकिन, अब जो ट्रेंड हम देखने जा रहे हैं वह आपके मुंह में उंगलियां डाल देगा। आइए एक नजर डालते ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब मेहंदी डिजाइन्स पर –

अब नए चलन के अनुसार दुल्हन शादी में ब्लाउज की जगह मेहंदी डिजाइन लगवा रही है। ब्लाउज के हाथों और पीछे के हिस्से की डिजाइन मेहंदी से रंगी जाने लगी है। यह ट्रेंड इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सबसे अच्छी बात यह है कि यह ट्रेंड प्लेन दिखने वाले ब्लाउज पर देखा जा सकता है। इसलिए इस साल की शादी फंक्शन में इस फैशन को आजमाने में कोई हर्ज नहीं है।

यदि आपकी भी जल्द शादी होने वाली है तो आप अपने साथी का नाम अपनी बांह पर बनाने के बजाय पीठ पर लिख सकते हैं। हाथ पर नाम लिखाने के रिवाज की जगह आप इस तरह का कुछ नया ट्राई कर सकते हैं।

ब्लाउज तक तो ठीक था लेकिन ये ब्रेस्ट पर मेहंदी लगी देखकर आप भी सोच रहे होंगे कि भला इसे किसे दिखाना है। तो हम आपको बता दें कि बहुत से न्यूली ब्राइड्स इंटीमेंट नाइट के लिए इस चलन को फॉलो कर रही हैं।

वैसे सिर्फ ब्रेस्ट नहीं बॉडी के लोअर पोर्शन पर मेहंदी लगावने का चलन काफी बढ़ रहा है। इस बात में तो कोई शक नहीं है कि ये अजीबोगरीब चलन किस खास दिन के लिए होता है। वैसे प्राइवेट पार्ट में मेहंदी लगवाने के ट्रेंड में पिछले कुछ सालों में अचानक से बूम आया है।

अगर आपमें काफी हिम्मत है, तो आप इस तरह की फुल बैक मेहंदी डिजाइनों के लिए जा सकती हैं। लो बैक टॉप के साथ फुल बॉडी मेंहदी टैटू डिज़ाइन की सुंदरता को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

हार वाले मेहंदी डिजाइन आजकल लोग नेकलाइन के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। बहुत सी वेडिंग में आपको इस तरह के अजीबगरीब मेहंदी एक्सपेरीमेंट देखने को मिल जायेंगे।

ये देखिए कानों पर भी मेहंदी का इस्तेमाल हो रहा है। वैसे आपने कभी सोचा था कि आप ऐसा भी करवा सकती है। वैसे ये आइडिया बुरा नहीं है आप चाहें तो कानों को हिप्पी लुक देने के लिए इस तरह से ब्लैक हिना का इस्तेमाल कर सकती हैं

ये नाज़ुक कमर और हिप मेहंदी डिज़ाइन जिसमें पैस्ले, फ्लोरल और जैल के साथ ब्राइड्समेड्स और ब्राइड्स पर शानदार लगेंगे जब आप साड़ी या लो वेस्ट जींस पहन रही हों।
दुल्हन के हाथों में खूब सजेगी ये खूबसूरत ब्राइडल मेहंदी डिजाइन
शादी से लेकर त्योहारों तक के लिए बेस्ट हैं ये अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स