अब वो दिन खत्म हो गए हैं, जब एक ब्राइड शादी वाले दिन शाय अवतार में दिखाई देती थीं। आज के समय में ब्राइड्स भी अपनी शादी का भरपूर आनंद लेती हैं और वो जमकर डांस करती हैं, फोटोज लेती हैं और अच्छे से तैयार भी होती हैं। हाल ही के समय की बात करें तो हमने भी ब्राइडल अटायर में अब कई बदलाव देखे हैं।
लड़कियां अब ट्रेडिशनल रेड लहंगे लुक्स को अपने शादी के लिए नहीं चुनती हैं। इसकी जगह वह अपने लुक में अलग-अलग एक्सेसरी एड करती हैं और खुद को अलग लुक देना पसंद करती हैं। यही कारण है कि हम शेड् और गोगल्स की बात कर रहे हैं जिन्हें आज के समय में कई ब्राइड्स अपनी शादी के मौके पर कैरी करती हैं और अगर आप भी अपने डी-डे के लिए कोई ट्रेंडी गोगल्स ढूंढ रही हैं तो ये लिस्ट आपके बहुत काम आएगी।
मल्टीकलर राउंड फ्रेम सनग्लास
कई सेलेब्स और फैशनिस्टा पेस्टल और व्हाइट लहंगा में दिखाई देती हैं। ना ही केवल ये हाई फैशन लगता है बल्कि आंखों पर भी अच्छा लगता है। अगर आपको भी इस तरह का लुक पसंद है तो हम आपको मल्टीकलर सनग्लास आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसका राउंड फ्रेम है और ये ऑवल या फिर स्क्वायर शेप फेस पर बहुत ही अच्छे लगेंगे। हमें इस फ्रेम का लाइट पेस्टल शेड भी काफी अच्छा लग रहा है जो इसे मिनिमल टोन दे रहा है।
ब्लैक एविएटर
एक ब्लैक एविएटर किसी भी फेस पर बहुत ही अच्छा लगता है और आपको चिक अवतार देता है फिर चाहे आपने वेस्टर्न पहना हो या फिर ट्रेडिशनल। तो अपने डी-डे लुक को लहंगा और ज्वेलरी के साथ-साथ इस सनग्लास को पहन कर और शानदार बनाएं। इसके मेट ब्लैक ग्लास आपकी आंखों को सूरज की हानिकाकर किरणों से भी बचाता है। इस एविएटर की गोल्डन रिंग आपके फैशन लुक को और बेहतर बनाता है।
हेक्सागोनल सनग्लास
अगर आपका चेहरा छोटा है तो आपके चेहरे पर इस तरह के सनग्लास बहुत अच्छे लगेंगे। आप चाहे तो फ्रेमलेस पीस या फिर जैसा तस्वीर में है वैसा सनग्लास चूज़ कर सकते हैं। दोनों ही स्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंडिंग हैं और आपके ब्राइडल लुक में ग्लैमर एड करते हैं। डार्कर शेड वाला सनग्लास आप किसी भी ब्राइडल लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। लेकिन यदि आप अपने लुक में एक्स्ट्रा ड्रामा एड करना चाहती हैं तो आपको मल्टीकलर टोन में इंवेस्ट करना चाहिए।
ब्लैक राउंड शेप सनग्लास
राउंड फ्रेम कभी खराब नहीं लग सकता। इसे सबसे अधिक वर्सटाइल सनग्लास माना जाता है, जो हर शेप के चेहरे पर अच्छा लगता है। अगर आपकी माथा पट्टी या फिर मांग टीका चंकी है तो ये राउंड शेप सनग्लास आपके लुक को बहुत ही शानदार बना देंगे। आप इसे डार्क फ्रेम में खरीद सकते हैं।
ब्लू एविएटर
अगर आपको सामान्य ब्लैक या ब्राउन शेड्स पसंद नहीं है तो आप डार्क ब्लू एविएटर का चुनाव कर सकती हैं। इसका डार्क फ्रेम इसे और भी अधिक चिक बनाता है। आप चाहें तो सिल्वर फ्रेम वाले एविएटर को भी खरीद सकती हैं। अगर आप अपने सनग्लास को ब्राइडल ज्वेलरी के साथ मैच करती हैं तो आप बाकियों से बिल्कुल अलग और अच्छी दिखेंगी।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।