एक मजबूत और आज़ाद लड़की का मतलब होता है जो ज़िंदगी के फैसलों को खुद लेना और औरत होने के एहसास को गर्व से जीना! एक strong लड़की हर दिन खुद अपने आप को motivate करती है…और बेहतर करने के लिए..और बेहतर बनने के लिए। आजादी का मतलब सिर्फ अपनी मर्जी के कपड़े पहनना नहीं है..आजादी का मतलब खुद पर भरोसा करते हुए खुद को खुश रखना भी है! क्या आप हैं एक आज़ाद लड़की? बताते हैं
1. वो जानती है कि वह क्या deserve करती है
और उससे कम उसे कुछ नहीं चाहिए, चाहे बात काम से रिलेटेड हो या पर्सनल लाइफ से। सब कुछ best होना चाहिए- बात promotion की हो या designer बैग्स की।
2. वह हमेशा challenges को फेस करने के लिए तैयार है
छोटे मोटे धक्कों से वो कभी अपना दिल छोटा नहीं करती और न ही खुद को हताश होने देती है। वह अपनी नाकामियों को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ती है और वो situation को सम्भालना भी जानती है।
3. वह अपने लुक्स और खुद को लेकर बहुत confident है
उसे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की वो पतली है या मोटी है। वो जानती है कि बेस्ट कैसे दिखना है और जंहा कुछ गुंजाइश है वो ठीक करने की कोशिश करेगी।
4. वो financially स्टेबल है
और वो जानती है कि कैसे अपने बैंक बैलेंस का ध्यान रखना है।
5. वह खुद का ध्यान रख सकती है
वो जानती है कि उसके लिए क्या जरुरी है और उसे क्या करना है? वो सब लोगों के advice सुनती है लेकिन हमेशा अपने दिल की करती है ।
6. रोमांटिक रिलेशनशिप ही उसकी लाइफ का आखिरी goal नहीं है
वह जानती है कि प्यार करने और किसी का पीछा करने में बहुत अंतर होता है।
7. वह गलत के खिलाफ बोलती है
उस हर बात पर अपनी आवाज़ उठाएगी जन्हा उससे गलत लगेगा। उसे इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा कि उसका कोई साथ दे रहा है या नहीं।
8. वह अपने प्रोफेशनल और पर्सनल life में बैलेंस करना जानती है
चाहे वो कोई superwoman नहीं है लेकिन वो फिर भी एकदम सही है खुद की लाइफ को जीने में।
9. उसे पता है कि उसे अपनी ज़िंदगी में क्या करना है
और कैसे करना है… मंज़िल को पाने के लिए उसके सामने बहुत सारे रास्तें हैं। वो जानती है कि उसके लिए कौन सा रास्ता ठीक है
10. वह जानती है कि शादी बच्चे, पति, दोस्त ये सब ज़िंदगी में जरूरी चीज़ें हैं
लेकिन वह उनसे खुद को define नहीं करती। वो जानती है कि वो खुद में complete है।
11. उसका sense of humor बहुत अच्छा है
और वो खुद को कभी सीरियसली नहीं लेती। वह ज़िंदगी खुल कर जीती है और हंसती है।
Gifs: giphy
यह स्टोरी Popxo हिंदी के लिए Ruchi Roy ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: हर लड़की की Body में होते हैं ये 10 बदलाव उसके 20’s में!
यह भी पढ़ें: 13 काम जो हर लड़की करती है जब पैरेंट्स घर पर न हों