ADVERTISEMENT
home / Family Trips
पूरे वर्ल्ड में फेमस हैं लखनऊ के नवाबी जायके, ये हैं वहां के बेस्ट लजीज फूड कॉर्नर – Famous Food In Lucknow

पूरे वर्ल्ड में फेमस हैं लखनऊ के नवाबी जायके, ये हैं वहां के बेस्ट लजीज फूड कॉर्नर – Famous Food In Lucknow

लखनऊ अपने नवाबी ठाठ- बाट के साथ ही अपने लजीज जायेकदार व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। यहां का स्वाद सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है। अगर आप लखनऊ के रहने वाले हैं तो फिर इन जायकों से बखूबी वाकिफ होगे लेकिन अगर आप लखनऊ में घूमने आये हैं या फिर किसी जरूरी काम से तो यहां के इन वर्ल्ड फेमस व्यंजनों का जायका चखना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। यहां हम आपको बता रहे हैं लखनऊ की उन जगहों के बारे में, जहां मिलता है नवाबों की नगरी का सबसे बेहतरीन जायकेदार और लजीज व्यंजन, जानिए कहां से चखें इनका स्वाद –

रहीम निहारी कुल्चे – Rahim’s Kulcha In Lucknow

शर्मा जी की चाय – Sharma Ji Ki Chai In Lucknow

वाहिद बिरयानी – Wahid Biryani In Lucknow

ADVERTISEMENT

मक्खन मलाई –  Malai Makhan In Lucknow

खाने के शौकिनों के लिए ये जगह है बेस्ट – Lucknow Street Food

टुंडे कबाबी – Tunday Kababi In Lucknow

tunday

नॉनवेज के शौकीन लोगों के लिए लखनऊ के टुंडे कबाब खाना किसी मन मांगी मुराद पूरा होने से कम नहीं है। 110 साल पुराना लखनऊ के टुंडे कबाब के स्वाद के आगे देश भर के बड़े- बड़े खानसामे और फाइव स्टार होटल्स के शेफ भी फीके पड़ जाते हैं। देश- विदेश से यहां नामी- गिरामी हस्तियां मुगलिया जायके की पहचान लखनऊ के टुंडे कबाबी का स्वाद चखने के लिए आती हैं। बताया जाता है कि ये कबाब बिना दांतों वाले नवाब के लिए बनाए गये थे। इन कबाबों की खासियत है कि इनमें 120 मसाले डाले जाते हैं। वैसे तो टुंडे कबाब के देश भर में कई आउटलेट्स हैं लेकिन असली मजा तो ऑरिजिनल में ही है। यहां पर आपको कई वैराइटी के कबाब मिलेंगे, जिनमें से गलौटी कबाब का स्वाद बेहद जबर्दस्त है।

पता – 151, फूल वाली गली, चौक, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

ADVERTISEMENT

वेबसाइट 

रॉयल कैफे की टोकरी (बास्केट) चाट – Basket Chaat Of Royal Cafe In Lucknow

royel cafe

जनाब आपने लखनऊ की चाट का स्वाद नहीं चखा तो समझो आपका रहना या आना ही बेकार है। जी हां, स्‍ट्रीट फूड के मामले में लखनऊ से बेहतर कोई जगह नहीं है। यहां कोने- कोने पर आपको चाट के ठेले मिल जाएंगे और यकीन मानिए, हर जगह स्वाद आपको एक से बढ़कर एक मिलेगा। लेकिन यहां की टोकरी चाट की तो बात ही कुछ और है। आपको बता दें कि लखनऊ में चाट की बात करेंगे तो यहां की टोकरी चाट दूर- दूर तक मशहूर है। इसका कुरकुरापन लोगों को दीवाना बना देता है। आलम ये है कि अब आसपास के शहरों में भी अब बास्केट चाट मिलने लगी है। खैर अगर आप लखनऊ में हैं तो हजरतगंज के रॉयल कैफे की बास्केट चाट खाना मत भूलियेगा, कसम से उंगलियां चाटते रह जायेंगे।

धनिया की पत्तियां बालों के लिए

ADVERTISEMENT

पता – 9/7 शाहनजफ रोड, सहारागंज मॉल के सामने, हजरत गंज लखनऊ।

वेबसाइट 

श्रीराम वेज कॉर्नर का वेज कबाब पराठा – Veg Kabab Paratha In Lucknow

kabab pratha

जी हां, आपने सही सुना, वेज कबाब रोल। लखनऊ में सिर्फ नॉनवेज खाने वालों की ही ऐश नहीं हैं बल्कि वेज वालों की भी है। ये स्ट्रीट फूड लखनऊ में बहुत ही फेमस है। आपको आसानी से 20 रुपये से 30 रुपये की कीमत में वेज कबाब रोल मिल जाएंगे। ये कबाब, सोया और मसूर की दाल के होते हैं। एक बार इनका स्वाद चख के तो देखिए, आप इसके फैन न हो जाएं तो कहिएगा। वैसे तो लखनऊ में हर जगह आपको एक कबाब रोल का स्टॉल मिल जायेगा लेकिन अगर आपको यहां का बेस्ट कबाब रोल खाना है तो अमीनाबाद की टुंडे कबाबी की गली में श्रीराम वेज कॉर्नर काफी मशहूर है। यहां का वेज कबाब रोल और सभी नॉनवेज डिशेज़ भी वेज की वैराइटी में मिलती हैं। यहां की खुशबू लोगों को दूर से अपनी शॉप तक खींच लाती है।

ADVERTISEMENT

पता – नाज सिनेमा रोड, अमीनाबाद, लखनऊ

वेबसाइट

ये भी पढ़ें – चिकन के कपड़े खरीदने हैं तो लखनऊ की इन बेहतरीन दुकानों से करें शॉपिंग

प्रकाश की मशहूर कुल्फी – Prakash Kulfi In Lucknow

prakash kulfi

ADVERTISEMENT

यहां का तीखा और लजीज खाना खाने के बाद मीठा तो बनता ही है तो फिर कहीं इधर- उधर जाने की जरूरत नहीं है। टुंडे कबाबी के पास ही स्थित है प्रकाश कुल्फी। आपने कुल्फी फलूदा तो बहुत जगह खाया होगा। लेकिन जो कुल्फी को टेस्ट आपको प्रकाश कुल्फी के यहां मिलेगा, वो कहीं और मिलना थोड़ा मुश्किल है। यहां पर आपको खास तरह की फालूदा कुल्फी क्रीम दूध, काजू, पिस्ता, कॉर्न फ्लोर, केसर के जबर्दस्त कॉम्बिनेशन में मिलती है। एक बार ट्राई करना तो बनता है।

पता – 12,13 पहली गली मोहन मार्केट, ख्याली गंज, अमीनाबाद, लखनऊ।

वेबसाइट 

ये भी पढ़ें – घर पर बनाएं बाजार जैसी यमी आइसक्रीम, ये हैं कुछ आसान सी बेस्ट रेसिपीज

ADVERTISEMENT

अवधी शीरमाल – Ali Hussain Sheermal In Lucknow

sheermal ali

अवधियों के खास व्यंजनों में वेज खाने वालों के लिए एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश है और वो है शीरमाल, जोकि दूध और घी से बनी होती है। ये एक तरह का मीठा नान होता है, जिसे तंदूर में पकाया जाता है। इस नान में स्वाद बिखेरने का काम करता है इसमें मिलाया जाने वाला केसर। रमजान के दिनों में लोग शाम को रोजा खोलने के लिए मसालेदार कोरमा और कबाब के साथ शीरमाल खाते हैं। नवाबों की ये सबसे प्रिय डिश थी और अब भी है। वैसे तो ये आपको लखनऊ के अकबरी गेट से नक्खास चौराहे के पीछे लगे बाजार में शाम के वक्त आसानी से मिल जायेगी लेकिन फिर भी शीरमाल के लिए सबसे पुरानी दुकान ‘अली हुसैन शीरमाल’ काफी फेमस है।

पता – चावलवाली गली, नक्खास पुलिस चौकी के पास, नक्खास, लखनऊ

वेबसाइट 

ADVERTISEMENT

रत्तीलाल खस्ता – Rattilal Khasta In Lucknow

rattilal ke kaste

ऐसा नहीं है कि लखनऊ में सिर्फ नॉनवेज डिशेज ही फेमस हैं। जनाब, एक बार रत्तीलाल के खस्तों का स्वाद चख कर तो देखिए, मजा न आये तो कहिएगा। चटपटे मसालेदार आलू के साथ गर्मागर्म मटर और कुरकुरा खस्ता, साथ में नींबू, हरी मिर्च और लच्छेदार प्याज, सोने पर सुहागा का काम करता है। यहां लखनऊ में लोग सुबह के नाश्ते के तौर पर रत्तीलाल के खस्ता और आलू से दिन की शुरुआत करते हैं। वैसे इसके अलावा यहां आम ठेलों पर मिलने वाले खस्ते मटर की चाट भी बड़ी मस्त होती है। उबली मटर पर प्याज, मिर्च, हरी धनिया, मीठी और खट्टी चटनी डालकर खस्ते को फोड़कर उसमें भरा जाता है। इस बात की तो शर्त लगा सकते हैं कि ऐसा स्वाद न तो आपने पहले कभी चखा होगा और न ही देखा होगा।

पता – B- 12, सानिया मार्केट, रत्तीलाल चौराहा, शिवाजी मार्ग, अमीनाबाद, लखनऊ।

वेबसाइट

ADVERTISEMENT

शर्मा जी की चाय – Sharma Ji Ki Chai In Lucknow

sharma-ji-ki-chai-lucknow-

जनाब, आप लखनऊ आये और शर्मा जी की चाय नहीं पी तो फिर क्या पीया। लखनऊ की सालों पुरानी ये चाय की दुकान यहां के लोगों के लिये किसी अमृत की दुकान से कम नहीं है। ऑफिस सर्कल हो या फिर दोस्तों का ग्रुप, आपको यहां हर उम्र और स्टेटस का आदमी चाय की चुस्कियां लेता नजर आयेगा। शर्मा जी की चाय की दुकान में सिर्फ चाय ही मशहूर नहीं है बल्कि यहां का बंद मक्खन और गोल समोसा भी किसी लजीज डिश से कम नहीं है। चाय की चुस्की और साथ में टेस्टी नाश्ते का स्वाद लेने के लिए ये एक बेहतरीन ठिकाना है। हजरतगंज के पॉश इलाके में बनी ये छोटी सी दुकान साल 1955 से चल रही है।

पता – 34, त्रिलोक नाथ रोड, लालबाग, लखनऊ

वेबसाइट

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें – ये हैं टॉप 5 बिहारी लल्लनटॉप फूड्स जो बदल देंगे आपके मुंह का जायका, जानिए कैसे बनाएं

वाहिद बिरयानी – Wahid Biryani In Lucknow

wahid biryani

बिरयानी का नाम सुनते ही दो शहरों के नाम दिमाग में आते हैं, पहला – हैदराबाद की बिरयानी और दूसरा लखनऊ की बिरयानी। जी हां, बिरयानी दुनियाभर के खाने के शौकीनों की खास पसंद जो है। ये मुगलकालीन डिश आज भी लखनऊ में ठीक उसी तरह बनती है जैसे कि इसे पहले के समय में बनाया जाता था। वही स्वाद, वही खुशबू और वही रंग। वैसे लखनऊ में तो आपको तमाम जगह बिरयानी मिल जाएगी लेकिन वाहिद बिरयानी का कोई जवाब नहीं है। नॉनवेज के लिए पूरे देश में फेमस मशहूर वाहिद बिरयानी में वेज भी मिलता है। आपको बता दें कि वाहिद बिरयानी अब द रियल टेस्ट ऑफ अवध के रूप में मशहूर हो चुकी है। यहां आपको 50 से भी ज्यादा बिरयानी की वैराइटी मिलेंगी।

पता – नाज सिनेमा रोड, अमीनाबाद मार्केट, लखनऊ।

ADVERTISEMENT

वेबसाइट  

रहीम निहारी कुल्चे – Rahim’s Kulcha In Lucknow

rahim nihari lucknow

लखनऊ के रहीम निहारी कुल्चे उतने ही फेमस हैं, जितनी कि लखनऊ की तहजीब। आज भी इसे कोयले की आंच पर पकाया जाता है और उसके बाद इसमें जो स्मोकी फ्लेवर आता है, उसके स्वाद से लखनऊ का हर निहारी शौकीन वाकिफ है। दरअसल, निहारी कुल्चा एक तरह की नॉनवेज डिश है, जिसमें गोश्त की बोटियों को कई चुनिंदा मसालों के साथ उबाला जाता है।

पता – अकबरी गेट, चौक, लखनऊ

ADVERTISEMENT

वेबसाइट

मक्खन मलाई –  Malai Makhan In Lucknow

Lucknow Famous Malai Makhan In Hindi

मक्खन मलाई नवाबों की फेवरिट स्वीट डिशेज में से एक हुआ करती थी। इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि आज भी लोग मक्खन मलाई के फैन हैं। मुंह में घुल जाने वाली इस नवाबी मक्खन मलाई का स्वाद अगर जीभ में एक बार लग जाता है तो लोग इसे कभी भूल नहीं पाते। वैसे तो ये आपको पूर लखनऊ में किसी भी मेन मार्केट या चौराहों पर मिल जाएगी लेकिन पुराने लखनऊ यानि कि चौक चौराहे में लगी मक्खन मलाई की दुकानें और वहां के नजारे आपको अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी हैं। लखनवी मक्खन मलाई आपको सुबह के 5 बजे से ही चौक के गोलदरवाजे पर मिलेगी।

पता – गोलदरवाजे के पास, चौक, लखनऊ

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें –

 ये हैं इंडिया की ये 5 बेस्ट चटोरी गलियां, यहां से गुजरते ही मुंह में आ जाता है पानी

बासी रोटी खाने के हेल्थ बेनेफिट्स

सर्दियों में इन चीज़ों का सेवन रखता है शरीर को गर्म

ADVERTISEMENT

जयपुर की फेमस कचौड़ी की दुकान

लखनऊ की मशहूर दुकान जहां आपको मिलेगी बेस्ट चिकनकारी

07 May 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT