देशभर में COVID-19 के कारण सिनेमाघर बंद हैं। इस वजह से कई हिंदी फिल्में सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। हालांकि, अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ और रणवीर सिंह की ’83’ को लेकर अभी तक भी रिलीज डेट जारी नहीं की गई है और इन्हें पहले भी पोस्टपोन किया गया चुका है। लेकिन फिर भी जुलाई 2021 में कई फिल्में और सीरिज OTT पर रिलीज होने वाली हैं। इसमें राकेश ओमप्रकाश मेहरा की तूफान शामिल है। ‘तूफान’ फिल्म में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) लीड रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा भी कई फिल्में और वेब सीरि जुलाई में रिलीज हो रही हैं, जिनकी लिस्ट यहां दी गई है।
तूफान
अमेजन प्राइम स्टूडियो पर यह फिल्म 16 जुलाई को रिलीज होगी। ‘तूफान’ (Toofan) फिल्म में फरहान अख्तर दूसरी बार डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में साथ काम किया था। यह फिल्म चैम्पियन बॉक्सर की है जो हारने के बाद दोबारा से बॉक्सिंग करता है।
हंगामा 2
यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 23 जुलाई को रिलीज होगी। दरअसल, ‘हंगामा 2’ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हंगामा’ का सीक्वल है। ‘हंगामा’ फिल्म में अक्षय खन्ना, आफताब शिवडासनी और परेश रावल अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के सीक्वल को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में शिल्पा शेट्टी अहम भूमिका में दिखाई देंगी।
हंसीना दिलरूबा
यह फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ‘हंसीना दिलरूबा’ की कहानी तापसी पन्नू, विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे के बीच के लव ट्राइएंगल पर आधारित है। यह कहानी, प्यार, लस्ट और धोखे की है।
कॉलर बॉम्ब
यह फिल्म 9 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, आशा नेगी, राजश्री देशपांडे और स्पर्श श्रिवास्तव अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह कहानी मनोज हेसी की है, जो अपने अतीत से परेशान हैं। कहानी में चीजें तब बिगड़ जाती हैं, जब उन्हें सुसाइड बॉम्बर की जानकारी मिलती है।
टेंपल अटैक
यह फिल्म जी5 पर 9 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय खन्ना अहम भूमिका में दिखाई देंगे। यह कहानी मंदिर में होने वाले एक अटैक पर आधारित है, जिसमें कुछ लोग फंस जाते हैं।