आलिया भट्ट ने अपनी पिछली कुछ फिल्मों से ये आदत बना ली है कि वो फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपना मेकअप और आउटफिट ऐसे ही चुनेंगी जिससे फिल्म में उनके किरदार की याद आए। गंगूबाई के समय एक्ट्रेस ने व्हाइट आउटफिट के साथ बालों में फूल लगाते दिखती थी। एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन के दौरान भी फिल्म की रानी की तरह ही शिफॉन साड़ी और सॉफ्ट मेकअप लुक अपनाया है। एक्ट्रेस ने इस बार भी अपने मेकअप लुक से खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
आलिया के मेकअप लुक में क्लीन बेस के साथ डिफाइन्ड आंखें और न्यूड पाउट शामिल है, जो कि किसी भी समय या जगह अच्छा लगता है।
अगर आप भी आलिया का रानी जैसा लुक अपनाना चाहती हैं तो इन 6 स्टेप्स में अपनाए ये लुक-
1. सबसे पहले अपनी स्किन को प्रिपेयर करने के लिए जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं और उसके बाद प्राइमर से लगाएं। इससे मेकअप फेस पर अच्छी तरह सेटल करता है। इसके बाद चमकदार बेस के लिए अपने चेहरे के ऊंचे बिंदुओं जैसे चीकबोन्स, नाक के पुल और माथे पर स्ट्रोब क्रीम लगाएं।
2. अब इसके बाद फाउंडेशन लगाएं। आलिया का रानी वाला लुक पाने के आप एक लो कवरेज फाउंडेशन यूज करें या फिर स्किन टिंट यूज करें। इसे लगाने के लिए स्पंज यूज करें। अब आंखो के नीचे कंसीलर लगाएं और फिर से स्पंज से इसे फाउंडेशन के साथ ब्लेंड करें।
ब्लेंडर को यूज करने के पहले इसे पानी से भिगो लें ताकि ये किसी भी प्रोडक्ट को अब्जॉर्ब न कर सकें और स्किन फ्लॉलेस दिखे।
3. अगला कदम है अपने चेहरे को सॉफ्ट लुक देने के लिए एक नया रंग देना। आलिया जैसा नैचुरल फेस पाने के लिए लिक्विड फॉर्मूला में हल्का गुलाबी ब्लश चुनें। अब वायरल ब्लश कंटूर तकनीक का पालन करें, और एक आकर्षक और उभरे हुए लुक के लिए अपने गालों पर ब्लश लगाने के लिए अपनी उंगलियों या स्पंज का उपयोग करें। वायरल ब्लश कंटूर तकनीक में फेस के राउंड पार्ट की जगह सीधे फेस के हाई पॉइंट यानी चीकबोन्स पर लगाया जाता है। ऐसे समझ सकते हैं कि जहां आप हाइलाइटर लगाते हैं वहां आपको ब्लश लगाना है। इससे फेस के चीक बोन्स आकर्षक दिखता है, फेस शार्प और चीकबोन्स ऊंचा दिखता है।
4. आंखों के लिए अपनी विश्वसनीय कोल पेंसिल लें और अपनी वॉटरलाइन पर लाइन लगाना शुरू करें। आकर्षक आंखों के लिए आलिया की तरह वॉटरलाइन को ओवरलाइन करें। इसके बाद इसी काजल से अपनी पलकों पर लाइन करें। अब आईशैडो ब्रश से लाइनर को ब्लेंड करें ताकि स्मोकी लुक दिखे। छोटे स्ट्रोक्स से भौंहों में किसी भी खाली स्थान को एक आइब्रो पेंसिल से भरें ताकि आपकी भौहें घनी दिखे।
5. अपने मेकअप को कंप्लीट करते हुए सैटिन फिनिश लिपस्टिक अपने लिप्स के लिए यूज करें।
6. सेटिंग स्प्रे से अपना मेकअप कंप्लीट करें।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स