बाइकर शोर्ट्स (Biker Shorts) क्लोथिंग का एक ऐसा पीस है जिसे कैरी करना या फिर स्टाइल करना काफी मुश्किल होता है। हालांकि, इसके बाद भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इसे आसानी से कैरी करते हुए नजर आती हैं। वैसे तो ये एक्ट्रेस अलग-अलग कलर के बाइकर शोर्ट्स में दिखाई देती हैं लेकिन ब्लैक इनमें काफी कॉमन और सबसे अधिक कैरी किया जाने वाला पीस है और इस वजह से हम इस लेख में आपके लिए ब्लैक बाइकर शोर्ट्स (Black Biker Shorts) कैरी करने की स्टाइल इंस्पीरेशन लेकर आए हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कई बार एयरपोर्ट पर बाइकर शोर्ट्स में दिखाई दी हैं। वह अपने बाइकर शोर्ट्स लुक को अक्सर डेनिम जैकेट के साथ कंप्लीट करते हुए नजर आई हैं। वहीं अपने इस लुक को दीपिका ने व्हाइट स्नीकर के साथ कंप्लीट किया।
केवल दीपिका ही नहीं बल्कि तारा सुतारिया भी कई बार ब्लैक टी को ब्लैक बाइकर शोर्ट्स के साथ कैरी करते हुए नजर आई हैं। अपने इस एयरपोर्ट लुक को तारा ने ब्लैक स्नीकर और लुइस विटोन बैग के साथ कंप्लीट किया।
हाल ही में आलिया भट्ट भी बाइकर शोर्ट्स लुक में दिखाई दी थीं। वह मुंबई की गर्मी में चंकी स्नीकर और क्रिस्प व्हाइट शर्ट में दिकाई दीं। इसकी के साथ वह ब्लैक फेस मास्क में दिखाई दीं।
अनन्या पांडे भी मुंबई में व्हाइट चंकी स्नीकर और ब्लैक टी के साथ ब्लैक बाइकर शोर्ट्स में नजर आ चुकी हैं। अपने इस लुक को अनन्या ने पेपा पिग बैग के साथ कंप्लीट किया था।