लिप्स फटने की समस्या सर्दियों में जितनी आम है, गर्मियों में भी ये समस्या कई लोगों को परेशान करती है। इसकी वजह गर्मी, तेज धूप और गर्म हवा होते हैं। अगर आप भी गर्मियों में फटे होठों से परेशान हैं तो यहां बताए गए ये 6 टिप्स नोट कर लें। इन्हें अपने रुटीन और आदत में शामिल करके आपको आराम जरूर महसूस होगा।
1.लिप बाम यूज करें
एसपीएफ युक्त लिप बाम नियमित रूप से यूज करें। इस तरह का लिप बाम ढूंढे जिसमें बीजवैक्स, नारियल तेल या शीया बटर जैसे इंग्रीडिएंट हों। ये इंग्रीडिएंट आपके लिप्स को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं।
2. खुद को रखें अच्छी तरह हाइड्रेट
गर्मियों में खुद को अच्छी तरह हाइड्रेट रखकर आप न सिर्फ अपनी स्किन और ओवरऑल हेल्थ का ख्याल रखते हैं, बल्कि ये लिप्स के लिए भी बहुत अच्छा होता है।
3. लिप्स को लिक करने से बचें
जो लोग लिप्स को बार-बार जीभ से चाटते हैं उनके लिप्स भी बहुत जल्दी ड्राई होने लगते हैं। इसलिए ठंडी हो या गर्मी, हर मौसम में जीभ को चाटने से बचें।
4. पेट्रोलियम जेली रखें पास
पेट्रोलियम जेली वैक्स, क्रीम या तेल के मुकाबले, ज्यादा देर तक लिप्स पर रहती है। इसलिए अगर बार-बार होंठ फटते हैं तो अपने पास पेट्रोलियम जेली रखें और जरूरत पड़ने पर लगाते रहें।
5. हैट यूज करें
गर्मियों में तेज धूप से भी होंठों को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आप हैट, वाइज़र या छाता यूज करके अपने लिप्स को धूप से सेफ रख सकते हैं।
6. ह्यूमिडिफायर यूज करें
अगर आपको एसी वाले कमरे में घंटो बैठना पड़ता है तो आपको कमरे में ह्यूमिडिफायर भी रखना .चाहिए। लगातार एसी वाले कमरे में रहने से स्किन जहां ड्राई होती है, ह्यूमिडिफायर कमरे में मॉइश्चर ऐड करते हैं।
Lips Infection Treatment in Hindi | होठों पर एलर्जी (लिप्स इन्फेक्शन) का इलाज