रेक्सिन, कपड़ा, या लेदर; रोज यूज करने और अकसर इन्हें किसी ह्यूमिड जगह पर रख देने से बैग्स में फंगस और बैक्टीरिया के विकास की आशंका बनी रहती है। लेकिन रोज यूज होने वाले बैग्स को हम जितना यूज करते हैं, उतना उसका केयर नहीं कर पाते हैं। चाहे शाम में यूं ही घूमने निकलते हुए लिया जाने वाला आपका स्लिंग बैग हो या फिर डेली आपके साथ ऑफिस जाने वाला शोल्डर बैग, ये बैग्स बिना केयर के जल्दी खराब होने लगते हैं। अपने बैग्स की अच्छी केयर और क्लीनिंग के लिए यहां बताए टिप्स को यूज करके देखें-
1. कैसे करें बैग के बाहर की सफाई

सप्ताह में एक बार अपने बैग को माइल्ड सोप और गुनगुने पानी के मिश्रण में कपड़े को भिगोकर पोछें। इससे बैग में लगी गंदगी जैसे डस्ट आदी क्लीन हो जाएगी। इस तरह से बैग में डेवलप हुआ बैक्टीरिया भी क्लीन होगा। आप चाहे को बैग को बाहर से हल्का सैनिटाइज भी कर सकते हैं। फिर कपड़े से पोंछ दें।
2. कैसे करें बैग के अंदर की सफाई

बैग के अंदर चीजें गिरना बहुत आम है। ऐसे में हर वीकेंड अपने बैग के अंदर की लाइनिंग को साफ करना अच्छा रहता है। इसके लिए पहले बैग को पूरी तरह से खाली करें। फिर इसके अंदर के कपड़े की लाइनिंग को बाहर की और निकालें और अच्छी तरह झाड़ लें। अगर इसपर किसी तरह का स्टेन लगा हो तो उसे कॉटन बॉल में हेयर स्प्रे लगाकर पोंछे। स्टेन पर आप मार्केट में मिलने वाला इरेजर चॉक्स भी यूज कर सकती हैं।
3. बैग पर लगा तेल या ग्रीस ऐसे हटाए

रोज यूज हो रहे बैग हमारे साथ-साथ कई जगह जाते हैं। ऐसे में कभी इनपर तेल या ग्रीस लग जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। बस इसे ब्लॉटिंग पेपर से पोंछे और इसपर थोड़ा सा टैलकम पॉउडर लगा कर छोड़ दें। कुछ देर बाद इसे पोछ दें।
तेल या ग्रीस के दाग साफ करने के लिए दाग पर बेकिंग सोडा या कॉर्नस्टार्च छिड़कें। इसे एक नम कपड़े से धीरे-धीरे रगड़ें। कुछ घंटों या रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सोडा या स्टार्च तेल को सोख लेगा। पाउडर को मुलायम कपड़े से पोंछ लें।
4. बैग से आ रही स्मेल को ऐसे करें दूर

एक प्लास्टिक बैग में बेकिंग सोडा डालकर अपने पर्स में 24 घंटों के लिए रखें। इस दौरान बैग का चेन लगा रहने दें। इससे बैग में जो भी स्मेल होगा वो खत्म हो जाएगा।
5. ऐसे हटाएं पेन के इंक का दाग

पेन के इंक के दाग से छुटकारा पाने का एक शानदार तरीका है। इसके लिए कॉटन बॉल को नेल पॉलिश रिमूवर या रबिंग अल्कोहल में डुबोएं और दाग को हल्के से पोंछ लें। रगड़ें नहीं, इससे स्याही फैल सकती है। दाग चले जाने तक धीरे से ब्लॉट करें। साफ, गीले कपड़े से पोंछकर तौलिए से सुखाएं।
6. धूप में न छोड़े अपना बैग

कोशिश करें कि अपने बैग को धूप में लंबे समय के लिए न छोड़े। इससे बैग का कलर और शाइन दोनों ही कम होने लगता है।
7. ऐसे रखें अपना बैग

जिस बैग को ज्यादा यूज ने कर रहे हों, उन्हें रखने का सबसे अच्छा तरीका कपड़े के बैग में रखना है (आप उन्हें पुराने कपड़ों में लपेट सकते हैं) ताकि उन्हें सूखा रखा जा सके और धूल से भी बचाया जा सके। उनका आकार बनाए रखने के लिए आप उन्हें मुड़े हुए अखबारों या टिश्यू से भर सकते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स