ADVERTISEMENT
home / फैशन
Shehnaaz Gill

शहनाज गिल का नया फोटोशूट है विंटेज वाइब्स से भरपूर, इन टिप्स से करें रिक्रिएट 

शहनाज गिल अपने फैशन गेम को लगातार टॉप नॉच बनाती जा रही हैं और हर बार जब वो अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती हैं तो वो सुर्खियों में छा जाती हैं। बॉलीवुड में अब अपने करियर को अलग स्तर पर ले जाने वाली इस सिंगर एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी द्वारा खींचे एक्ट्रेस की ये तस्वीरें विंटेज वाइब्स से भरपूर हैं।

शहनाज ने ऑलिव ग्रीन कलर में प्रिंटेड गाउन पहना था जिसके अपर बॉडी में स्ट्रैपलेस कॉर्सेट पैटर्न था और ड्रेस के स्लीव्स में लेस डिटेलिंग दिए गए थे। 

साभार- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने इस लुक को ब्लैक चोकर, मेसी बन, लाइट मेकअप और टैन ब्राउन हील्स से अपना लुक कंप्लीट किया था।

साभार- इंस्टाग्राम

कैसे करें रिक्रिएट

साभार- इंस्टाग्राम

शहनाज के इस आउटफिट में इसके स्लीव्स और कॉर्सेट पैटर्न की वजह से मॉडर्न लुक के साथ-साथ ओल्ड क्लासिक स्टाइल भी झलकता है। एक्ट्रेस की तरह ऐसा लुक रिक्रिएट करने के लिए कॉर्सेट लुक वाले गाउन के साथ एक्ट्रेस की तरह चोकर स्टाइल करें। 

ADVERTISEMENT

आप शहनाज की तरह मेसी बन और लाइट मेकअप के साथ कॉर्सेट टॉप और फ्लोर लेंथ ए लाइन प्रिंटेड स्कर्ट से भी ये लुक रिक्रिट कर सकती हैं। स्कर्ट के साथ मैच करने वाले कॉर्सेट टॉप के साथ आप हर तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं जैसे स्ट्रैप लेस चुन सकती हैं या ज्यादा बोल्ड नहीं दिखना चाहती हैं तो रफल स्लीव या स्ट्रैपी कॉर्सेट स्टाइल कर सकती हैं।

25 Jul 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT