एक क्रश वो होता है, जिसे आप पसंद करते हैं या फिर जिनकी आप प्रशंसा करते हैं। आपको उनमें कभी कोई खामी दिखाई नहीं देती है। वो कुछ भी कहते हैं या करते हैं तो आपकी दिल की धड़कन तेज हो जाती है। जब आपको किसी पर क्रश होता है तो आपको सबकुछ रोमांटिक और खूबसूरत दिखाई देता है। लेकिन समय बीतने के साथ आपकी उनमें दिलचस्पी खत्म होने लग जाती है क्योंकि आपके बीच एक रिश्ता नहीं बन पाता है।
लेकिन जब आप कुछ समय बाद उन्हें देखते हैं तो आपका मन दोबारा उनसे संपर्क करने का करने लग जाता है। तो अगर आप भी अपने स्कूल या फिर कॉलेज के क्रश से रीकनेक्ट करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन ऐसा कर पाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें:

सोशल मीडिया पर कनेक्टे करें
सोशल मीडिया कई मामलों में बहुत ही अच्छा है क्योंकि जब बात अपने पुराने दोस्तों से या फिर क्रश से रीकनेक्ट करने की आती है तो आप ये आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल उन्हें सोशल मीडिया पर सर्च करना है और रिक्वेस्ट भेजनी है। अगर वो थोड़ी भी दिलचस्पी रखते होंगे तो वो जरूर आपको पहचान जाएंगे और आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेंगे।
कॉमन फ्रेंड के जरिए
आपका पुराना क्रश स्कूल या कॉलेज में रहा होगा तो ऐसे में हो सकता है कि आप दोनों के कॉमन फ्रेंड्स भी हों। इस वजह से अपने कॉमन फ्रेंड को टेक्स्ट करें और उनसे अपने पुराने क्रश के नंबर के बारे में पूछे और अपने क्रश से रीकनेक्ट करें।
उन्हें मैसेज करें
कई बार केवल हैलो बोलना भी बहुत होता है और इसके साथ आप बात शुरू कर सकते हैं। इस वजह से अपने क्रश को मैसेज करने से पहले घबराएं नहीं या डरे नहीं। थोड़ी सी हिम्मत करते हुए उन्हें मैसेज करें और फिर पुराने दिनों को याद करते हुए बातों को शुरू करें।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।