हम सभी चाहते हैं कि नए ऑफिस में हम खुद की अच्छी छाप छोड़ें और पहले दिन ही सबको इंप्रेस कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि पहला इंप्रेशन लंबे वक्त तक कायम रहता है और लोग आपको उसी तरह से जानते हैं। इस वजह से हम यहां आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने नए ऑफिस में अपना अच्छा इंप्रेशन बना सकते हैं।
प्रोफेशनली ड्रेस करें
सबसे पहली चीज, जो लोग नोटिस करते हैं वो है कि आप किस तरह से ड्रेसअप करते हैं और यह आपके बोलने से भी पहले लोगों को दिखाई देता है। इस वजह से बहुत ही जगरूरी है कि आप प्रोफेशनली खुद को ड्रेसअप करें। आपका ड्रेसअप पहली बार में लोगों पर अच्छा इंप्रेशन छोड़ता है।
फ्रेंडली रहें लेकिन बहुत फ्रेंडली नहीं
आपके साथ काम कर रहे लोगों को जानने की कोशिश करें और सबके साथ काइंड रहें। आपको लोगों को ये सेंस देना चाहिए कि उन्हें आपके साथ काम करना बहुत ही अच्छा और फन होता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप ओवर फ्रेंडली हो जाएं और अपने कलीग या फिर बॉस का मजाक उड़ाएं। याद रखें कि आप इस दौरान भी प्रोशनल रहें।
काम पूरा करें
नए ऑफिस में काम शुरू करने पर हो सकता है कि आप शुरुआत में दिए गए काम या फिर असाइमेंट को पूरा ना करें लेकिन आपको एफर्ट करना चाहिए कि आप अपने टास्क को खत्म करें। इससे लोगों को पता चलेगा कि आप हसल करने को तैयार हैं और इससे आपका अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा।
रूल्स के हिसाब से खेलें
ऑफिस ज्वॉइन करने के बाद रूल्स को जल्दी से बदलने की कोशिश ना करें। ऐसा नहीं हो सकता है कि हर चीज आपके हिसाब से चले। हालांकि, अगर आपको लगता है कि आप अपने तरीकों से खुद को अधिक प्रोडक्टिव बना सकते हैं तो इसके लिए थोड़ा इंतजार करें और पहले अपनी अथॉरिटी स्थापित करें और लोगों के बीच ट्रस्ट बनाएं।
सवाल पूछें
सवाल पूछने से ना डरें और जब भी आपको कहीं कोई डाउट लगे तो इसके बारे में पूछ लें। इससे पता चलता है कि आप सही में उस चीज के बारे में जानना चाहते हैं और उसके बारे में दिलचस्पी रखते हैं। सवाल पूछने और नोट्स लेने से भी आप अपने काम को अच्छे से समझ पाते हैं।
बात करने से ज्यादा सुनें
यह हमेशा अच्छा होता है कि आप बात करने की बजाए सुनने पर अधिक ध्यान दें। जब वो बात कर रहे होते हैं और अगर आप बीच में बोलते हैं इससे वो परेशान हो सकते हैं और इस वजह से उन पर आपका इंप्रेशन अच्छा नहीं पड़ता है।