किसी भी कपल का हनीमून पीरियड वो पीरियड होता है, जहां उनके रिश्ते में सारी चीजें बहुत ही अच्छी होती हैं और दोनों बहुत ही खुश होते हैं। आमतौर पर ऐसा 6 महीनों से लेकर शुरुआत के 2 साल तक होता है, जहां कपल के बीच खुशी-हंसी, इंटीमेसी और फन डेट्स होती हैं। हालांकि, धीरे-धीरे सारी चीजें खत्म होने लग जाती हैं पर जरूरी नहीं है कि इसका मतलब ये हो कि कपल खुश नहीं है या फिर अब वो दोनों एक दूसरे से प्यार नहीं करते हैं। अगर आप दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं तो आपकी जिंदगी में कुछ गलत नहीं हो सकता है। हालांकि, अधिकतर कपल्स में समय के साथ हनीमून फेज खत्म हो जाता है लेकिन आप चाहें तो थोड़े से एफर्ट से अपने बीच के इस स्पार्क को वापस ला सकते हैं। इस वजह से हम यहां आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने रिश्ते के हनीमून फेज को जिंदा रख सकते हैं।

एक दूसरे को गले लगाना है जरूरी
एक दूसरे को गले लगाने का मतलब है कि आपका रिश्ता हेल्दी है और लंबा चलेगा। यदि आप आमतौर पर या फिर नियमित रूप से ऐसा करते हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है। आपको अपने पार्टनर को गले लगाने के लिए किसी स्पेशल प्लान की जरूरत नहीं है, जैसे कि फिजिकल इंटरकोर्स आदि। इसका मतलब है कि आप अपने पार्टनर को कभी भी गले लगा सकते हैं और जरूरी नहीं है कि आप केवल बेड में ही ऐसा करें। बता दें कि जब आप अपने पार्टनर को ज्यादा गले लगाते हैं तो उन्हें ज्यादा प्यार और अफेक्शन महसूस होता है।
उन्हें थोड़ा स्पेस दें
और एक दूसरे के साथ इतना सारा समय बिताने के बाद ये भी बहुत जरूरी है कि आप एक दूसरे को अपने रिश्ते में थोड़ा समय दें। हर स्वस्थ रिलेशनशिप में एक दूसरे को उनका थोड़ा समय देना बहुत ही जरूरी होता है। जब आप अपने रिश्ते में एक दूसरे को उनका स्पेस देते हैं तो इससे खुद को अपनी पहचान बनाए रखने में मदद मिलती है, जिससे आपका रिश्ता स्वस्थ और खुशहाल बना रहता है। जब हम फिजिकली अपने स्पेस में होते हैं तो हम अपने इमोशन को ज्यादा अटेंशन दे सकते हैं या फिर खुद को बिना किसी की मौजूदगी में समय दे सकते हैं।
एक दूसरे के लिए डेट प्लान करें
यह हमेशा आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा, अगर आप उन्हें स्पेशल महसूस कराएंगे या फिर उनके लिए कुछ अच्छा करेंगे। इस वजह से आपको महीने में कम से कम एक बार तो डेट प्लान करनी चाहिए। रिलेशनशिप में जब कपल्स को काफी समय हो जाता है तो वो डेट्स पर जाना, साथ में एक्सप्लोर करना या फिर एडवेंचर करना कम कर देते हैं। अपने फ्लेम को वापस जगाने के लिए आपको मूवी डेट्स, लॉन्ग वॉक, लॉन्ग राइड्स आदि प्लान करने चाहिए।
अपने पार्टनर से बात करें
यह बहुत जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से बात करें और उन्हें बताएं कि आप इस रिश्ते में क्या चाहते हैं। आपको एक दूसरे से अपने दिल की बात शेयर करनी चाहिए और प्रोबल्म्स को भी साथ में डिस्कस करना चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर की ऑपिनियन की कद्र करते हैं तो आपको अपने दिल की बात उन्हें जरूर बतानी चाहिए। अपने रिश्ते में खुल कर बार करना एक हेल्दी रिलेशनशिप का सीक्रेट होता है।