क्या अभी बालों को किया है कलर? इसे फेड होने से बचाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
बालों को कलर करने के बाद ऐसे रखें ध्यान – Tips to Keep Hair Color for Long in Hindi
कलर फ्रेंडली शैंपू का इस्तेमाल करें
एक बार बालों को कलर करवा लेने के बाद आप अपने नियमित शैंपू का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। अगर आप ऐसा करेंगी तो आपके बालों का कलर जल्दी फेड हो जाएगा। बालों में कलर कराने के बाद आपको ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें सल्फेट ना हो ताकि ये आपके हेयर कलर को नुकसान ना पहुंचाएं।
बालों को बहुत ज्यादा शैंपू ना करें
अपने हेयर कलर को अधिक समय तक टिकाए रखने का ये सबसे आसान और असरदार तरीका है। हर बार जब आप अपने बालों को वॉश करती हैं तो उससे थोड़ा कलर निकल जाता है। ऐसे में बार-बार बालों को धोने से आपका हेयर कलर अधिक तेजी से फेड होगा। इस वजह से हफ्ते में 2 बार से ज्यादा बालों का ना धोएं।
स्विमिंग करने से बचें
स्विमिंग पूल में क्लोरीन जैसे केमिकल होते हैं, जो आपके हेयर कलर पर असर डालते हैं। इस वजह से स्विमिंग करने से बचें ताकि आपके बाल अधिक डैमेज ना हों। हालांकि, फिर भी अगर आप स्विमिंग करते हैं तो आपको स्विमिंग कैप पहन कर ऐसा करना चाहिए।
धूप में बाहर जानें से बचें
सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने से आपके बालों का रंग उतरने लगता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आपके बाल डल और ड्राई भी होने लगते हैं। इस वजह से अधिक देर तक धूप में ना रहें।
एप्पल साइडर विनेगर
हर बार जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो आपके बाल बहुत सी परिस्थितियों का सामना करते हैं। जैसे कि प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणें, जिनकी वजह से आपकी स्कैल्प पर बिल्डअप होता है, जिससे आपके बाल डल और फेड लगने लगते हैं। डिस्कलरेशन से बचने के लिए आपको एप्पल साइडर विनेगर और पानी को मिलाकर एक मिक्स बनाना चाहिए और शैंपू करने के बाद इससे अपने बालों को धोना चाहिए। इससे आपके बाल अच्छे से साफ हो जाएंगे।