ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
deepika padukone

दीपिका पादुकोण की तरह टॉप नॉट हेयर स्टाइल और इलेक्ट्रिक ब्लू लाइनर से कंप्लीट करें अपना पार्टी लुक, नोट करें ये टिप्स

95वें ऑस्कर में जहां दीपिका पादुकोण ने क्लासिक ब्लैक वेलवेट गाउन में अपने ओल्ड हॉलीवुड चार्म से लोगों का दिल जीत लिया था, वहीं अकैडमी अवॉर्ड्स के बाद हुई पार्टी में उनका लुक कूल, फन वाइब्स से भरपूर था। दीपिका ने इस मौके पर इंडियन अमेरिकन डिजाइनर नईम खान के कलेक्शन से फुशिया फेदर ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने फॉक्स लेदर के ग्लव्स और ब्लैक बेल्ट स्टाइल किया था। हालांकि इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस का हेयरडू और ग्लिटरी आई लाइनर इंस्टेंट ध्यान खींचने वाला है और इसे आप अपनी नेक्स्ट पार्टी के लिए जरूर ट्राई करना चाहेंगी। 

साभार- इंस्टाग्राम

बोल्ड ब्लू लाइनर

दीपिका ने अपनी फुशिया ड्रेस के साथ सेम कलर या क्लासिक ब्लैक आइलाइनर लगाने की जगह कॉन्ट्रास्ट इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का आई लाइनर लगाया था। अपने पार्टी लुक के लिए इस तरह के पार्टी आई मेकअप के लिए नोट करें ये टिप्स-

1. इस तरह का ब्राइट, ग्लिटर लाइनर फुशिया की ही तरह सिल्वर, ग्रीन, व्हाइट आयवरी, पर्पल जैसे शेड के साथ यूज कर सकते हैं। 

ADVERTISEMENT

2.एक्ट्रेस की तरह परफेक्ट लाइनर के लिए पहले आई लिड पर प्राइमर जरूर लगाएं।

3.सीधे ब्लू लाइनर लगाने की जगह पहले बोल्ड ब्लैक लाइनर लागाएं और इसके ऊपर से लिक्विड स्पार्कल वाला ब्लू लाइनर लगाएं। 

4. आप चाहे तो इस स्टेप के बाद ड्राई, पाउडर आई ग्लिटर भी इसके ऊपर लगा सकती हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

मेसी टॉप नॉट

ADVERTISEMENT

मेसी टॉप नॉट हेयर स्टाइल हर सीजन और हर तरह के आउटफिट के साथ स्टाइलिश लगता है। ये फेस को क्लीन लुक देने के साथ-साथ ईयररिंग फंलॉन्ट करने का भी परफेक्ट मौका देता है। 

मेसी टॉप बन बनाने के लिए सीधे बन बनाने की जगह पहले हाई पोनीटेल बनाएं। अपनी चोटी पहले टॉप टू टिप ट्विस्ट करें और फिर इसे बन बनाते हुए मोड़े। पिन्स से सेट करें। सेटिंग स्प्रे से इसे इंटैक्ट कर सकते हैं।

Oscars 2023:दीपिका पादुकोण ब्लैक गाउन में दिखी स्टनिंग, कंगना रनौत ने की एक्ट्रेस की तारीफ

15 Mar 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT