ADVERTISEMENT
home / Shoes
हील्स पहनने से होता है पैरों में दर्द तो बहुत काम आएंगी ये Tips

हील्स पहनने से होता है पैरों में दर्द तो बहुत काम आएंगी ये Tips

अगर आपको हील्स (High Heels) पहन कर पैरों में दर्द होता है और आपको लगता है कि आप हील्स नहीं पहन सकती हैं तो ये टिप्स आपके लिए ही हैं। दरअसल, ये कहना गलत नहीं होगा कि सभी लड़कियों को हील्स पहनना बहुक पसंद होता है और हो भी क्यों ना। आखिर में हील्स पैरों में इतनी खूबसूरत लगती हैं और साथ ही आपको एक बहुत ही अच्छा लुक भी देती हैं लेकिन हील्स पहन कर पैरों में दर्द हो जाने की वजह से कई महिलाएं हील्स पहनना पसंद नहीं करती हैं। अगर आप भी इस वजह से हील्स पहनने से बचती हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगी।

हील्स पहनते वक्त इन बातों का रखें ध्यान- Tips to Follow to Walk in Heels without Pain in Hindi

जूते हों एक दम फिट

Tips to Walk in Heels in Hindi

आपको ये सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन हील्स खरीदते वक्त हमेशा अपने साइज का जरूर ध्यान रखें। कभी भी थोड़ी ढीली या फिर टाइट हील्स ना खरीदें, हमेशा ही एक दम परफेक्ट फिटिंग वाली ही हील्स खरीदें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपकी हील्स थोड़ी ढीली या फिर टाइट होती तो आपको चलने में मुश्किल होगी और पैरों में दर्द भी होगा। 

https://hindi.popxo.com/article/buy-ruffle-saree-online-under-2000-rs-in-hindi

हील्स की पोजीशन का रखें ध्यान

हमेशा ऐसी हील्स का चुनाव करें जिसमें हील्स और पंजे दोनों पर भार आए। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपके पंजों पर प्रेशर आएगा और हील्स की वजह से पैरों में दर्द होने लगेगा। यदि आप अधिक देर तक हील्स पहनती हैं तो आपके घुटनों में भी दर्द हो सकता है और बॉडी पॉश्चर भी बिगड़ सकता है। 

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/shadi-ke-liye-dress-for-girl-in-hindi

उंगलियों के लिए छोड़ें जगह

how to Walk in Stilettos in Hindi

आपने कई बार महिलाओं को कहते हुए सुना होगा कि ये जूते हमें काट रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टिलेटो (stilettos) खरीदते वक्त महिलाएं अपने पैरों के साइज का ध्यान नहीं रखती हैं। यदि किसी महिला के पैर चौड़े हैं तो उन्हें आगे से नुकीली स्टिलेटो (How to Walk in stilettos) नहीं खरीदनी चाहिए। यदि पंजा बड़ा है तो आपको अपनी उंगलियों के लिए थोड़ी जगह छोड़नी चाहिए। ऐसे में आपको आगे से गोल या फिर खुले मुंह वाली हील्स ही खरीदनी चाहिए।

https://hindi.popxo.com/article/ira-khan-is-dating-father-aamir-khan-fitness-coach-nupur-shikhare-photos-going-viral-in-hindi-920697

कम हील्स से करें शुरुआत

यदि आपको पैरों में हील्स पहनने की वजह से काफी अधिक दर्द होता है तो आपको कम हील वाली हील्स से शुरुआत करनी चाहिए। यह जरूरी नहीं है कि आप 5 से 6 इंच की ही हील लें या फिर पेंसिल हील ही खरीदें। यदि आप हील्स में बिल्कुल भी नहीं चल पाती हैं तो आपको रोज हील में 15 मिनट तक चलने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं अगर आप किसी प्रोग्राम में हील पहनती हैं तो वहां बैठ कर थोड़ी देर के लिए अपने पैरों को आराम देना चाहिए। इससे आपके पैरों में कम दर्द होगा।

पैरों की एक्सरसाइज

अगर आपको हील्स पहनना पसंद है तो पैरों की एक्सरसाइज करें। एड़ी, घुटने और पंजे आदि सबकी एक्सरसाइज करें। साथ ही फुट मसाज भी करें।

ADVERTISEMENT

पॉश्चर का रखें ध्यान

हील्स में चलने से कॉन्फिडेंस तो बढ़ता है लेकिन जरूरी है कि आप अपने पॉश्चर का भी ध्यान रखें। हील्स पहन कर हमेशा सीधे चलें और कमर या पीठ को झुकाएं। यदि आपके पैरों में हील्स पहनने की वजह से दर्द होता है तो अपने पॉश्चर को थोड़ा सा टिल्ट करें और दूसरे हिस्से पर पूरा प्रेशर डाल दें। इससे आपको दर्द में थोड़ी राहत मिलेगी। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
04 Dec 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT