ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
इन टिप्स की मदद से करें अपनी पर्सनल और वर्क लाइफ को बैलेंस

इन टिप्स की मदद से करें अपनी पर्सनल और वर्क लाइफ को बैलेंस

चाहे आप पुरुष हों या फिर महिला, किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ नियमों पर काम करना होता है। इसके लिए दोनों ही जेंडर के लोगों को एक ही जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, महिलाओं के लिए ये थोड़ा अधिक मुश्किल होता है क्योंकि उन्हें अपना घर भी देखना होता है और यदि वह मां है तो उसे अपने बच्चे को भी देखना होता है। ऐसे में यदि आप अपने वर्क (Work Life) और पर्सनल लाइफ (Personal Life) को बैलेंस (Balance) नहीं कर पा रही हैं तो ये टिप्स आपके बहुत ही काम आने वाली हैं। इनकी मदद से आप आसानी से अपनी पर्सनल और वर्क लाइफ को बेलेंस कर पाएंगी।

इन तरीकों से पर्सनल और वर्क लाइफ में रखें बैलेंस – Tips to Maintain Balance in Personal and Work Life in Hindi

नंबर के साथ कंफर्टेबल हों

यदि आप नंबर के साथ कंफर्टेबल होना चाहती हैं तो आपको एक्सेल शीट पर काम करना जरूर आना चाहिए। फिर चाहे आपको आर्डर ट्रैक करना हो, या फिर रिवेन्यू कैलकुलेट करना हो या सिर्फ डाटा ही इकट्ठा क्यों ना करना हो, एक्सल शीट एक बहुत ही अच्छा टूल है। इसके लिए आपके दिन की शुरुआत और अंत दोनों ही इसके की प्वाइंट्स को ट्रैक करते हुए होना चाहिए।

https://hindi.popxo.com/article/taraweeh-ka-tarika-dua-niyat-in-hindi

अपने बिजनेस और खुद को मार्केट करना सीखें

खुद की मार्केटिंग करने और अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने से डरे नहीं। इसमें अपडेट्स शेयर करना, सेल पिच करना, खुद को प्रेजेंट करना या फिर सही समय पर सही जगह पर होना आदि शामिल है।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/durga-saptshati-13-chapters-and-their-importance-in-hindi

सेल्फ कॉन्फिडेंस

यह बहुत ही ओवररेटेड टर्म है लेकिन ये एक बहुत ही अहम फेक्टर भी है, जो आगे बढ़ते रहने में आपकी मदद करता है। जब आप किसी ऑर्डर या फिर क्लाइंट को खो देते हैं तो खुद पर यकीन करने की अपनी क्षमता पर आपको डाउट होने लगता है। इस वजह से सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत ही आवश्यक है। आपका विश्वास बताता है कि आप कहां स्टैंड होते हैं और कोई आपके जैसा नहीं है।

https://hindi.popxo.com/article/how-to-lose-weight-with-pcod-tips-in-hindi

दूसरों तक पहुंचे

कहने के लिए ये सबसे आसान है लेकिन इसे फॉलो कर पाना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। एक दुनिया, जिसमें बहुत ही अधिक जानकारी हो और लोगों से आप आसानी से कनेक्ट कर सकते हों या फिर वर्चुअल वर्ल्ड में आप कितना समय बिताते हैं, इसकी जानकारी रखने के लिए एप्स हों, ऐसे में खुद के लिए बैलेंस ढूंढ पाना मुश्किल होता है। बैलेंस से हमारा मतलब है कि आपकी पर्सनल और वर्क लाइफ के बीच का बैलेंस। कई लोगों के लिए खुद का कारोबार शुरू करना उनका सपना और पैशन दोनों होता है। हालांकि, बैलेंस तब आता है, जब आपके पास बहुत अधिक काम हो और आप लो महसूस कर रहे हों। ऐसे में कोई हॉबी होना या फिर पढ़ना, पेंट करना आदि आपके लिए खुद को रिलैक्स करने का एक तरीका बन जाता है।

https://hindi.popxo.com/article/things-should-keep-in-mind-before-family-planning-in-hindi

मेडिटेशन

मेडिटेशन एक ब्लेसिंग की तरह है, जो आपको शांत रखती है और आपके कई सारे सवालों का जवाब देती है। जब किसी दिन आपको अचानक लगे कि सब कुछ बहुत तेजी से हो रहा है तो एक 10 मिनट का मेडिटेशन ब्रेक लें और खुद को शांत करें। यदि आप किसी मुश्किल घड़ी का सामना कर रही हैं तो इससे बाहर निकलने के लिए अपनी आंखों को बंद करें और जो आपके दिमाग में चल रहा है उसे शांति से देखें और समझें और बस आप उस मुश्किल से आसानी से बाहर निकल जाएंगे।
वैसे तो मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं लेकिन ये कुछ टिप्स हैं, जो वाकई मुश्किल समय में काम आती हैं। फिर चाहे आप अपना कोई बिजनेस कर रहे हों या फिर जीवन में किसी अन्य मुश्किल का सामना कर रहे हों। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
14 Apr 2021
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT