अगर आप अपनी आईब्रो (Eyebrow) की ग्रूमिंग को और इसके वेल शेप्ड होने को हमेशा नकारते रहते हैं तो इस आर्टिकल को आपको अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल, यदि आपकी आईब्रो अच्छी लग रही हैं तो ये आपके चेहरे के सारे फीचर को और भी खूबसूरत दिखाने में मदद करता है। आईब्रो आपके फैशन और स्टाइल गेम (Style Game) को हमेशा अप करती है और यदि आप इसे ठीक तरह से मैंटेन नहीं करते हैं, तो इसके कुछ नकारात्मक प्रभाव भी होते हैं। लेकिन कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं, जो इनकी शेप को बनाए रखने में आपकी मदद करते हैं। तो चलिए आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप अनईवन आईब्रो को फिक्स कर सकते हैं।
फुलर आईब्रो क्रिएट करें
हम सभी कभी न कभी ऐसी परिस्थिति में आए हैं, जब या तो हमारी आईब्रो अधिक प्लक हो गई या फिर हमने अधिक वैक्स करवा लिया या फिर थ्रेड से बहुत अधिक बाल निकल गए। हालांकि, आईब्रो को शेप में रखना अच्छी आदत है लेकिन आपको कभी आईब्रो के साथ बहुत अधिक एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए। लेकिन यदि आप पहले ही ये गलती कर चुके हैं तो परेशान मत होइए क्योंकि मार्केट में कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स भी हैं, जिनकी मदद से आप अपनी ब्रो को नैचुरल दिखा सकती हैं। इसी तरह का एक प्रोडक्ट है आईब्रो किट और इसमें आपको जरूर इंवेस्ट करना चाहिए। अपनी ब्रो को डिफाइन और शेप करने के लिए आपको फाइन एंगल ब्रो ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए।
सही कलर का चुनाव करें
अपनी ब्रो को शेप में रखने और खूबसूरत बनाए रखने के लिए ट्रिम करते रहना बहुत ही आवश्यक है। हालांकि, यदि आपने या फिर आपकी ब्यूटीशियन ने गलती से आईब्रो को अधिक ट्रिम कर दिया है और उनकी नैचुरल शेप खराब हो गई है तो ऐसी स्थिति में आपको अच्छी आईब्रो पेंसिल या फिर जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आईब्रो पेंसिल लें और आउटर लाइन ड्रो करें और आर्क बनाएं जो आपके नैचुरल हेयर लाइन की दिशा में हो और गैप को अच्छे से फिल कर लें।
प्रोडक्ट को ईवनली लगाएं
आईब्रो को फिल करना या फिर मेकअप से उन्हें शेप देना आपके लुक को अच्छा या खराब कर सकता है। इस वजह से आपको ब्रो को फिल करते समय ध्यान रखना चाहिए। अगर आपकी आईब्रो नैचुरली मोटी हैं तो आपको पाउडर्ड आईब्रो प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और जेल का करना चाहिए। जेल बेस्ड आईब्रो मेकअप बहुत ही अच्छी तरह से काम करता है और अधिक समय तक शेप को बनाए रखता है। हालांकि, इस दौरान इवनली प्रोडक्ट को लगाएं ताकि गैप और अनईवन लाइन को कवर किया जा सके।