ADVERTISEMENT
हमारे पूरे शरीर का सबसे सेंसिटिव हिस्सा होठों के आसपास होता है और हम इसी का ही ध्यान ठीक प्रकार से नहीं रखते हैं। यदि आप अपने होठों को पैंपर नहीं करेंगे तो आपके होठों के आस-पास डार्क पिगमेंटेशन हो जाएगा और मॉइश्चर भी कम हो जाएगा। साथ ही मौसम में बदलाव होने की वजह से आपके होंठ (Lips) डीहाइड्रेट हो सकते हैं और फट सकते हैं। फटे और सूखे होंठों के कारण आपको अपने होंठों को काटने की आदत हो जाती है, जिससे आपके होठों से खून निकलता है।
ऐसे में यदि आप होंठों को होने वाले नुकसान को कम करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको अपने होंठों को पैंपर करने के लिए हर हफ्ते कम से कम 1 घंटे का समय देना चाहिए। इस वजह से आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही लिप स्पा (Lip Spa At Home) कर सकती हैं। आपको हफ्ते में दो बार इसे फॉलो करना है, तभी आपको बेहतरीन नतीजे मिलेंगे।
– पेट्रोलियम जेली
– शहद
– मॉइश्चराइजर
– बादाम का तेल
– विटामिन ई कैप्सुल
– एसेंशियल ऑयल
– मिक्सिंग बाउल
– गीले टिशू
– तौलिया
– पाउडर शुगर
– लिप टिंट
स्टेप 1 – सबसे पहले अपने होंठों को हल्के गर्म पानी से धो लें और इसके बाद थोड़ा सा मॉइश्चराइजर और दूध लें और इसे अच्छे से ब्रश की मदद से कम से कम 2 मिनट तक अपने होंठों पर रब करें। ये अच्छे से आपके होंठों पर मॉइश्चराइजर फैला देगा और साथ ही आप अपने होंठों के आस-पास के हिस्से को भी कवर करें।
स्टेप 2– अब आपको अपने होंठों को स्क्रब करना है। इसलिए आप थोड़ा सा शहद, विटामिन ई और बादाम के तेल को पाउडर शुगर में मिला लें। अब स्पा शुरू करने से 30 मिनट पर इसे फ्रीजर में रख दें। स्पा लेते समय स्क्रब को निकालें और अपने होंठों पर इससे सर्कुलर मोशन में मसाज करना शुरू कर दें। इससे आपके होंठों की डेड स्किन आसानी से हट जाएगी। कम से कम 10 मिनट के लिए स्क्रब करें
स्टेप 3– अब आइस क्यूब में कुछ गीले टिशू स्टोर कर के रख दें, इससे टिशू ठंडे हो जाएंगे और लिप्स पर मौजूद डेड स्किन आसानी से हट जाएगी।
स्टेप 4– एक बार आप स्क्रबिंग के बाद टिशू से अपने होंठों को साफ कर लें तो गीला तोलिया लें और अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल को होंठों पर लगा लें। इसके लिए ऑयल की 5 से 6 बूंदे अपनी हथेली पर लें और फिर जेंटल प्रेशर के साथ इससे अपने होंठों की मसाज करें।
स्टेप 5– अब ठंडा टिशू निकालें और इस टिशू को अपने होंठों पर कम से कम 8 से 10 मिनट के लिए रख दें। इससे आपके होंठों की खोई चमक वापस आ जाएगी।
स्टेप 6– अब जेंटली अपने होंठों को माज करें। इससे आपके होंठों में मॉइश्चर लॉक हो जाएगा और होंठ ड्राई नहीं होंगे।
स्टेप 7– अंत में अपने होंठों से पूरी तरह से तेल को ना हटाएं लेकिन यदि आपको लगे कि आपके होंठों पर जरूरत से अधिक तेल लगा हुआ है तो केवल टिशू के ऑयल को टैप कर के हटाएं। इसके बाद अपने होंठों पर अपनी पसंदीदा लिप बाम या टिंट लगाएं और अपने खूबसूरत होंठों को फ्लॉन्ट करें।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
25 May 2021
ADVERTISEMENT