Introvert वो लोग होते हैं, जिन्हें कुछ लोगों से मिलने के बाद खुद को रिचार्ज करने के लिए कुछ समय अकेले में चाहिए होता है। ऐसा नहीं है कि Introvert लोगों को पसंद नहीं करते या फिर उन्हें लोगों से नफरत है लेकिन वो आमतौर पर अकेले रहना अधिक पसंद करते हैं। इसका कारण उनका Shy Nature है और इसी वजह से कई बार उनके लिए खुद के लिए स्टैंड लेना या फिर किसी को मना कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है।
आज के समय में Extroverts की दुनिया है और यहां पर हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने के लिए कॉम्पीटिशन कर रहा है और ऐसे में Introverts के लिए सरवाइव कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। इस वजह से अपने लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लाए हैं, जो Introverts की इस दुनिया में आगे बढ़ने में मदद करेंगी।
जरूरत पड़ने पर अपना समय लें
खुद को सोशल और आउटगोइंग बनाने के लिए कई बार Introvert लोग नए लोगों से बात करते हैं लेकिन उनके लिए ये काफी थका देने वाला होता है। हालांकि, ऐसा करते हुए यदि आपको ड्रेन महसूस हो तो अपनी भावनाओं को इग्नोर ना करें। इसकी जगह कुछ समय के लिए अपना टाइम लें और खुद को रिचार्ज करें और अपने साथ समय बिताएं।
लोगों के बीच फिट होने के लिए खुद को ना बदलें
Extroverts की दुनिया में, जहां लोग बहुत अधिक लाउड और गुस्से वाले या फिर डोमिनेटिंग है, आपको शायद अपने शाय नेचर को बदलने की जरूरत महसूस हो सकती है और आप खुद को बदलने की कोशिश भी कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए हम आपको यही सलाह देंगे कि आप लोगों के बीच फिट होने के लिए खुद को ना बदलें क्योंकि जो आपसे प्यार करते हैं वो आपको आप जैसे हैं वैसे ही एक्सेप्ट भी करेंगे।
अपने विश्वासों पर अड़े रहें
यदि आपको कहीं बाहर जाने का मन ना करें या फिर किसी नए इंसान से मिलने का मन ना हो तो आप उन्हें साफ और स्पष्ट रूप से ना बोलने की कोशिश करें। कभी भी खुद को किसी और के रूप में ना दर्शाएं क्योंकि इससे आपको ही समस्या होगी।
ADVERTISEMENT
खुद के लिए स्टैंड लेने की कोशिश करें
लोगों के लिए आपको डोमिनेट करना या फिर आपको नीचा दिखाना आसान हो सकता है क्योंकि आप Introvert हैं। हालांकि, आप लोगों से ना डरें और यदि आपको लगे कि कुछ गलत है तो खुद के लिए स्टैंड लें।
POPxo की सलाह : MYGLAMMhttps://www.myglamm.com/ के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!