ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
Sunscreen

टिंटेड सनस्क्रीन या रेगुलर सनस्क्रीन, फ्लॉलेस हेल्दी स्किन के लिए कौन सा है बेहतर?

धूप और सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाने की सलाह सभी विशेषज्ञ देते हैं। आजकल मार्केट में पुराने तरीके के सनस्क्रीन के अलावा टिंटेड सनस्क्रीन भी मिलते हैं। अगर आप भी हर तरह के प्रोडक्ट में सनस्क्रीन यूज करना पसंद करती हैं और समय के हिसाब से अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स को अपडेट करती रहती हैं तो पहले समझ लें कि टिंटेड सनस्क्रीन और रेगुलर या बिना टिंट वाले सनस्क्रीन में क्या अंतर है और दोनों में से कौन सा बेहतर है. 

क्या होता है टिंटेड सनस्क्रीन

साभार- इंस्टाग्राम

टिंटेड सनस्क्रीन में जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड जैसे आयरन ऑक्साइड का उपयोग होता है जो कि मिनरल पार्टिकल्स होते हैं। ये न सिर्फ यूवी किरणों को फ़िल्टर करते हैं, बल्कि आपके गैजेट की स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी को भी फ़िल्टर करते है। दूसरी ओर, मिनरल बेस्ड सनस्क्रीन, त्वचा पर एक चॉकलेटी सफेद फिल्म छोड़ देते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए अब मिनरल सनस्क्रीन को स्किन टोन में बनाया जाने लगा है ताकि आप अपनी त्वचा की टोन के अनुसार किसी एक टोन को चुन सकते हैं।

टिंटेड सनस्क्रीन ट्राई करना चाहती हैं तो POPxo सेल्फी-रेडी टिंटेड सनस्क्रीन एक बेहतर विकल्प है।

क्या होता है रेगुलर या अनटिंटेड सनस्क्रीन

इस तरह के सनस्क्रीन स्किन पर अलग से कोई टिंट ऐड नहीं करते हैं जिसकी वजह से चेहरे के दाग धब्बे नहीं छुपते हैं। टिंटेड सनस्क्रीन की तरह ये स्किन के टोन को फ्लॉलेस लुक नहीं देते हैं।

ADVERTISEMENT

बिना टिंटेड सनस्क्रीन यूज करती हैं तो  POPxo H2O बूस्टर सनस्क्रीन जेल यूज करें क्योंकि यह फेस पर सफेद कास्ट नहीं छोड़ता है।

टिंटेड सनस्क्रीन बिना टिंट वाले सनस्क्रीन से अधिक प्रभावी क्यों है?

नियमित सनस्क्रीन की तुलना में टिंटेड सनस्क्रीन का मुख्य लाभ यह है कि यह आपकी त्वचा को अल्ट्रा वॉयलेट किरणों के साथ-साथ ब्लू लाइट से भी बचाता है। ब्लू लाइट त्वचा पर ऑक्सीडेटिव तनाव पैदा करने के लिए दिखाया गया है, जिससे शुरुआती रिंकल्स, काले धब्बे और उम्र बढ़ने के अन्य लक्षण जल्दी दिखने लगते हैं।

टिंटेड सनस्क्रीन के फायदे

टिंटेड सनस्क्रीन आपकी त्वचा में आसानी से मिल जाते हैं। ये दाग-धब्बों और डार्क स्पॉट को बेहतरीन कवरेज देते हैं। इस सनस्क्रीन को लगाने से स्किन भी एक समान दिखता है। 

टिंटेड सनस्क्रीन नियमित रूप से आपकी त्वचा को घर के अंदर और बाहर सुरक्षित रखने में अधिक प्रभावी होते हैं क्योंकि इनमें ऐसे तत्व होते हैं जो यूवी और नीली रोशनी, दोनों को रोकते हैं। इसके अलावा टिंटेड सनस्क्रीन लगाकर आप नियमित मेकअप में फाउंडेशन या प्राइमर स्किप भी कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़े-

सेलेब्स इस वजह से सनस्क्रीन लगाने से पहले चेहरे पर लगाते हैं विटामिन सी, जानें
चेहरे से सनस्क्रीन हटाने के लिए आपको इन चीजों का करना चाहिए इस्तेमाल
क्या है हेयर सनस्क्रीन, जानें क्यों आपको इसे करना चाहिए ट्राई

04 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT