बिग बॉस 16 फिनाले से सिर्फ तीन वीक ही दूर है और ऐसे में घर में रह रहे सभी कंटेस्टेंट्स इस शो का विजेता बनना चाहते हैं। इस हफ्ता शालीन भनोट ने कई बार अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में कुछ-कुछ बातें की हैं। शो में उनके लिए मनोचिकित्सक को बुलाया और वो इससे जुड़ी दवाइयां भी ले रहे थे।
हालांकि, शालीन से रिश्ते बिगड़ने के बाद से ही टीना और प्रियंका ने उनसे बातचीत तो जरूर बंद कर दी थी, लेकिन उनकी बातों पर हंसना नहीं छोड़ा था। शो पर ये कई बार दिखाया गया कि टीना और प्रियंका आपस में काफी जोर-जोर से हंसती थी और शालीन को इस बात से परेशानी हो रही थी। टीना ने इसे शालीन की एक्टिंग भी कहा था। अब चैनल के द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में ये दिखाया जा रहा है कि वीकेंड के वार में कैसे फराह टीना और प्रियंका की इस बात के लिए क्लास लगाती हैं।
लेकिन फराह अकेली नहीं है जिसे टीना और प्रियंका का आपस में हंसना पसंद नहीं आया है।सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इन दोनों एक्ट्रेस के अगेंस्ट बोला है और इनमें से एक हैं बंदिनी, चन्ना मेरेया फेम बिग बॉस 14 के एक्स कंटेस्टेंट शार्दुल पंडित। शार्दुल ने ट्विटर पर लिखा है, डिप्रेशन और एंग्जायटी का कभी मजाक नहीं बनना चाहिए। कुछ कंटेस्टेंट्स को ऐसा करता देखा। स्ट्रॉन्ग रहो शालीन।
Depression and anxiety can never be made fun of . Saw some contestants do that to Shalin. Stay strong #ShalinBhanot
— Shardul Pandit (@shardulpandit11) January 26, 2023
कुछ ही दिन पहले शो में एक ऐसा समय भी आया था जब शालीन से घर में कई बात नहीं कर रहा था और यही से वो परेशान दिखना शुरु हुए थे। वो शिव और स्टैन के सामने खुद को नॉमिनेट करने की रिक्वेस्ट करते हुए रो पड़ते हैं और इसे देखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों की सिम्पैथी उन्हें ही मिलनी लगी और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके लिए ट्वीट किया।