जैसे-जैसे बिग बॉस 16 का फिनाले करीब आ रहा है शो उतना ही इंटेंस होता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती अब दुश्मनी में बदलती दिख रही है। बिग बॉस 16 की ट्राफी को अपने नाम करने के लिए हर कंटेस्टेंट एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है।
वैसे इन दिनों तो टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच चल रही लड़ाई अब दिन पर दिन तूल पकड़ती जा रही है। पिछले दिनों आपने देखा होगा कि टीना दत्ता और शालीन भनोट एक-दूसरे कैरेक्टर पर उंगली उठाई थी। लेकिन हाल ही में टीना दत्ता ने प्रियंका का सामने ऐसे ऐसे सीक्रेट से पर्दा उठा दिया कि घरवाले सुन लेंगे तो शॉक्ड रह जाएंगे। प्रियंका के सामने टीना ने शालीन और सौंदर्या के रिश्ते पर भी सवाल उठाए और कुछ चौंका देने वाले राज भी शेयर किये हैं।
टीना ने रिवील किये शालीन के डर्टी सीक्रेट
टीना इन दिनों शालीन से काफी ज्यादा परेशान हैं और वो आये दिन उनके बारे में बाकि कंटेस्टेंट्स से गॉसिप करती रहती हैं। इसी दौरान टीना ने ये बात शेयर करते हुए बताया कि शालीन ने घर में आने से पहले ही उनके साथ प्यार का प्लान करने की प्लानिंग की थी। लेकिन यह खुलासा करके सबसे होश उड़ा दिए कि शालीन ने बिग बॉस के घर में उनसे कुछ बहुत ही घटिया चीज मांगी थी। कोई ऐसी चीज, जिसके बारे में वह कैमरे पर नहीं बता सकतीं। यही नहीं टीना ने बताया कि जिस दिन सौंदर्या बाहर जाएगी तो ऐसी बातें बोलूंगा कि शो की टीआरपी आसमान पर चली जाएगी। उन्होंने गौतम के साथ मिलकर सौंदर्या के बारे में बहुत ही ज्यादा चीप बातें भी की हैं।
Woah #ShalinBhanot contacted #TinaDatta before coming to BB??
— 👀 (@daffodil_im) January 19, 2023
Tina opens up to #PriyankaChaharChoudhary#BiggBoss #BB16 #BiggBoss16 pic.twitter.com/TZ9qcuGOng
टीना की बात सुनकर शॉक्ड हो गईं प्रियंका
यही नहीं टीना ने शालीन के ऐसे राज भी खोलें जोकि चौंका देने वाले थे। टीना ने बिना नाम लिए इशारों में ही प्रियंका से कहा कि तुम बताओ ये दो बार जाता है बाथरूम में और वहां एक लड़की ही होती है। तो बताओ क्यों और कैसे? पॉसिबल है। जब तुम जाते तो तब ही क्योंकि बाथरूम का लॉक खराब होता है। टीना ने बातों में प्रियंका को हिट करने की कोशिश की उन्होंने एक बैग का चेन बार-बार खोला और बंद किया प्रियंका बिना बोले ही समझ गईं।
क्या था मामला
दरअसल ये मामला तब का जब शालीन बाथरुम में जा रहे थे और उन्होंने बाहर देखा कि सौंदर्या का माइक टंगा हुआ है फिर वो बिना नॉक किए हुए बाथरूम में घुस गए। उस दौरान वहां टीना और प्रियंका बैठी सबकुछ देख रही थीं। इसके बाद ये घटना एक बार फिर हुई थी तब वॉशरूम में खुद प्रियंका ही थी।
Well done Shalin. This was really necessary to point out. Few weeks back when #ArchanaGautam brought outside info related to her Pet, Tina made a havock out of it.
— Aujla Sahab 👑 (@aujlaSahab_) January 19, 2023
Now what the hell is she doing? Talking about #ShalinaBhanot ex-wife?
Shame on #tinadatta!pic.twitter.com/D0sAOpSLAz
वैसे जब से टीना ने शालीन के ये डर्टी सीक्रेट खोले हैं तब से सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों पर ही काफी भड़के नजर आ रहे हैं। शालीन को लोग ‘घटिया आदमी’ कह रहे हैं वहीं टीना की भी जमकर क्लास लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें शर्म आनी चाहिए अब इस समय ऐसी बाते रीविल करने पर।
वैसे टीना दत्ता के ये बदले तेवर और शालीन के खिलाफ पैंतरा कहीं एविक्शन से बचने के लिए तो नहीं है? शालीन के इन डर्टी सीक्रेट पर वीकेंड में सलमान खान का तेवर होगा ये सब देखना दर्शकों के लिए बेहद उत्सुकता भरा रहेगा।
शिव से लड़ती हैं सौंदर्या, निमृत भी होता हैं नाराज और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ