ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
tina datta

टीना दत्ता को उतरन के बाद नहीं मिल रहा था काम, डिप्रेशन का शिकार हो गई थी एक्ट्रेस

टीना दत्ता टीवी की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्हें लोग आज भी उनके पहले शो और शो में अपने यादगार किरदार के रूप में जानते हैं। एक्ट्रेस का शो उतरन टीवी के सबसे सफल शो में शामिल है और शो में इच्छा के किरदार से टीना ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। हालांकि इस शो को मिली अपार सफलता के बाद टीना को अपने करियर में कोई भी ऐसा प्रोजेक्ट नहीं मिला था जो उनकी इस कामयाबी को बरकरार रख पाता है। 

बिग बॉस 16 में घर में अपने ऐटीट्यूड और शालीन भनोट के साथ दोस्ती के लिए सुर्खियों में रही टीना दत्ता ने अब अपने करियर के सबसे लो फेज के बारे में बात की है और ये भी कहा कि उन्हें उस समय को याद करने या उसके बारे में बात करने में दिक्कत नहीं महसूस होती क्योंकि वो एक फेज था जो चला गया।

इस बारे में बात करते हुए टीना ने कहा, उतार-चढ़ाव की बात करें तो मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है और मैं हमेशा इसके बारे में मुखर रही हूं कि एक एक्टर की स्थिति स्थिर नहीं होती है। हर किसी का उतार-चढ़ाव होता है, आप पूरे साल काम नहीं कर रहे हैं, खासकर हमारे जैसे अभिनेताओं के लिए जो डेली सोप का हिस्सा बन रहे हैं। जब मैंने उतरन छोड़ा था तो क्योंकि वह किरदार लोगों के दिल और दिमाग में बस गया था और लोगों के लिए मुझे दूसरे किरदार में देखना बहुत मुश्किल था, मेरे लिए नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो रहा था। यह किसी और चीज के कारण नहीं था। एक हिट शो देने के बाद, आपको बहुत सारे पर्क्स मिलते हैं। इसलिए मेरे लिए काम मिलना बहुत मुश्किल हो गया था।”

tina datta as surilie in Hum Rahe Na Rahe Hum

हम रहें न रहें हम से डेली सोप्स में फिर से लोगों का दिल जीतने आई टीना ने ये भी कहा कि एक समय पर वो इतनी डिप्रेस्ड थी कि उन्हें विशेषज्ञ की सलाह लेनी पड़ी थी। टीना ने कहा, ऐसा भी समय था जब मेरे पास पैसे नहीं थे। तो हां लाइफ में अच्छा और बुरा दोनों समय रहा है। मैं डिप्रेशन से भी जूझ चुकी हूं और इसके लिए मुझे साइकोलॉजिस्ट से बात करनी पड़ी थी। मेरा कॉन्फिडेंस लेवल जीरो था। इसके लिए मैं शर्मिंदा महसूस नहीं करती हूं और न ही मैं शर्माती हूं इसके बारे में बात करने से क्योंकि ये सिर्फ एक फेज था।

ADVERTISEMENT

टीना दत्ता बिग बॉस के बाद इन दिनों अपने नए शो हम रहे न रहे हम के लिए चर्चाओं में हैं। ये शो तुर्की के एक पॉपुलर शो पर आधारित है और एक्ट्रेस इस शो में एक चुलबुली, खुशमिजाज लड़की सुरीली की भूमिका निभा रही हैं। टीना के साथ इस शो में जय भानुशाली मुख्य लीड हैं और ये शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

हम रहें ना रहे हम: टीना दत्ता और जय भानूशाली की केमिस्ट्री दे रही है AbhiRa और MaAn फैंस को टक्कर, देखें Promo
शालीन भनोट के खट्टे अनुभव के बाद प्यार और पार्टनर के नाम पर टीना दत्ता ने कहा, “मुझे माफ करो यार…”

11 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT