टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने ग्लैमरस फोटोशूट और काम से जुड़े पोस्ट करती रहती हैं। इन दिनों टीना ‘हम रहे या ना रहे’ सीरियल में काम कर रही हैं। इसी बीच इस सीरियल के सेट पर शूटिंग के दौरान वह बीमार पड़ गईं। टीना को अचानक तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐसे में फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान हैं उनकी हालात जानना चाहते हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब टीना ने अपनी सेहत को लेकर एक अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर किया है। टीना का कहना है कि वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं।

उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘बीते कुछ दिन मेरे लिए मुश्किल भरे रहे। खराब हेल्थ के चलते मुझे हॉस्पिटल में भर्ती होन पड़ा, लेकिन इन समस्याओं के बीच मैं आप सबकी दुआओं की आभारी हूं। मैं हर उस शख्स की शुक्रगुजार हूं जिसने मेरी हेल्थ की चिंता की। मेरे लिए दुआ की और मेरा हाल पूछा। मैं अब डिस्चार्ज हो गई हूं और पहले से बेहतर हूं।’

अब जब टीना ठीक हो रही हैं तो उनके फैंस खुश हैं। लेकिन अभी भी उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर टीना के साथ हुआ क्या था। किस वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई थी।

फिलहाल टीना जय भानुशाली के साथ सीरियल ‘हम रहे ना रहे हम’ में काम कर रही हैं। इस सीरियल में इन दोनों के अलावा करणवीर बोहरा भी हैं। बता दें, टीना सीरियल ‘उतरन’ से सुर्खियों में आईं। इसके बाद वह बिग बॉस 16 में भी नजर आईं। वैसे टीना एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात का जीता जागता सबूत है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स