बिग बॉस16वां सीजन भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन बिग बॉस में कलाकारों को लेकर चर्चा अभी तक खत्म नहीं हुई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, बिग बॉस 16 में सबसे चर्चित जोड़ी है शालीन भनोट और टीना दत्ता की। कभी दोनों के बीच इंटीमेसी, कभी बहुत अच्छी दोस्ती, कभी बहस और लड़ाई, फैंस इनके हर रूप इस घर में देखने को मिले। आखिरकार शालीन और टीना का रिश्ता तब खत्म हुआ जब बिग बॉस खत्म हुआ। लेकिन ट्रोलर्स ने उनके रिश्ते को लेकर ताना कसना अभी तक बंद नहीं किया।
टीना दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपने ग्लैमरस फोटोशूट से लेकर कामकाज से जुड़े पोस्ट करती हैं। हाल में ही उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था। अब टीना दत्ता ने ट्रोल सेना को करारा जवाब देते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा।
ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए टीना दत्ता ने साफ कहा कि ‘दुनिया में हेटर्स और नेगेटिव लोगों की कमी नहीं हैं।ऐसी ओछी बातों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। लोग मुझे जितना नीचा गिराएंगे, मैं उतना ऊपर बढ़ती चली जाऊंगी।’
टीना यही नहीं रुकीं, वह आगे लिखती हैं, ‘मेरे प्यारे ट्रोलर्स, आइए वापस आइए। क्योंकि आपके कहने से कुछ नहीं होता। जिस तरह से मैं हैंडल करती हूं, यही मेरी हिम्मत को दिखाता है। मैं बदलने वाली नहीं हूं। क्योंकि आपकी रत्ती भर नेगेटिविटी मेरी बहुत ज्यादा सहनशक्ति और पॉजिटिविटी को जरा भी हिला नहीं सकती है।’
बता दे, बिग बॉस 16′ का हिस्सा थीं और शो में उनकी नजदीकियां और लड़ाइयां शालीन भनोट के साथ देखने को मिली थीं। शो खत्म होने के बाद भी अक्सर शालीन के साथ उनके रिश्ते पर सवाल उठते रहे। एक्ट्रेस को लोगों ने कई बार ट्रोल किया। ऐसा पहली बार हुआ टीना ने इन ट्रोल्स को सबक सिखाया है।
टीना दत्ता के इस पोस्ट को देख उनके तमाम फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो टीना आजकल ‘हम रहें ना रहें हम’ में नजर आ रही हैं।