ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Tina Datta

BB16: क्या टीना दत्ता घर से होने वाली हैं बेघर? फैन्स दे रहे हैं शो नहीं देखने की धमकी

बिग बॉस के घर में दो हफ्ते तक नो एविकशन के बाद ऐसी चर्चाएं हैं कि इस सप्ताह दर्शक टीना दत्ता को घर से बाहर जाते देखेंगे और इन बातों ने टीना दत्ता के फैन्स को काफी विचलित कर दिया है।

ऐसी चर्चाएं जोर शोर से चल रही हैं कि टीना दत्ता इस बार घर से बाहर जाने वाली हैं। टीना बिग बॉस के घर में पिछले कुछ दिनों से बार-बार लोगों के निशाने पर थी। पहले कैप्टन न बन पाने के रिएक्शन में जब उन्होंने घरवालों के साथ केक नहीं काटा तो उन्हें सलमान खान के सवालों का सामना करना पड़ा था। बाहर से आई जनता ने भी टीना को नेगेटिव रिव्यू ही दिया था।  इसके बाद टास्क में ज्यादातर कंटेस्टेंट ने टीना के दिल को काला कहा और फिर बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में घर की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री श्रीजिता ने भी टीना को काफी कुछ कहा था। धीरे-धीरे टीना शो में इमोशनली काफी लो होती दिख रही थी और शालीन के साथ भी उनके रिलेशनशिप को पिछले कई दिनों से फेक का टैग ही दिया गया है। 

Bigg Boss 16: घर की नई कैप्टन बनीं निमृत कौर तो भड़क गईं टीना दत्ता

टीना के एविक्ट होने की खबरें ट्विटर पर बिग बॉस की सटीक खबरे देने वाले कई ट्विटर हैंडल पर बताई गई है।  

ADVERTISEMENT

 इस हफ्ते लोग एविक्शन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इन ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां कई लोग टीना के शो से निकलने को लेकर खुश हैं, वहीं एक्ट्रेस के लॉयल फैन्स इस बात को स्वीकार ही नहीं करते दिखते हैं कि एक्ट्रेस इतनी जल्दी शो से बाहर जाएंगी। ट्विटर पर जब ये बात सामने आई कि टीना दत्ता बिग बॉस के घर से निकल चुकी हैं तो फैन्स को ये बात इतनी नागवार गुजरी की वो मेकर्स को शो नहीं देखने की धमकी दे रहे हैं। 

खैर घर में बार-बार फेक का टैग झेल चुकी टीना दत्ता ने शालीन से बात-चीत के दौरान पहले ही कहा था कि उन्हें नॉमिनेशन से डर लगता है। जानिए कौन हैं टीना दत्ता? बायोग्राफी, रिलेशनशिप, नेटवर्थ और बहुत कुछ

09 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT