बिग बॉस 16 से मशहूर हुई एक्ट्रेस टीना दत्ता और एक्टर जय भानूशाली जल्द ही एक नए टीवी शो हम रहे ना रहे हम में नजर आने वाले हैं। पिछले काफी वक्त से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं कि टीना दत्ता जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली हैं और फैंस उनके छोटे पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे ङे। इसके बाद अब टीना दत्ता के नए शो का प्रोमो भी सामने आ गया है और फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। दरअसल, उनके इस नए शो का नाम हम रहे ना रहे हम हैं और इसके प्रोमो को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटिड हो गए हैं।
हम रहे ना रहे हम प्रोमो : टीना और जय शेयर कर रहे हैं शानदार केमिस्ट्री
दरअसल, चैनल और मेकर्स ने हम रहे ना रहे हम का प्रोमो जारी कर दिया है और इसमें जय भानूशाली एक रॉयल परिवार से हैं और उनका परिवार काफी स्ट्रिक्ट भी लग रहा है। प्रोमो के मुताबिक जय की मां को बदलाव बिल्कुल पसंद नहीं हैं। जब जय, प्रोमो में अपनी मां को कहते हैं कि बदलाव बुरे नहीं होते हैं तो उनकी मां काफी नाजार हो जाती हैं। इसके बाद टीना दत्ता की एंट्री होती है जो काफी फ्री सिपिरिटिड दिखाई दे रही हैं और वह मॉर्डन महिला की भूमिका में हैं।
प्रोमो में टीना दत्ता और जय भानूशाली की केमिस्ट्री भी काफी एफर्टलेस लग रही है और जिस पल बस में जय, टीना का हाथ पकड़ते हैं उस पल तो दोनों की केमिस्ट्री बेहद ही शानदार लगती है। जय और टीना की ये जोड़ी मुझे तो वाकई बेहद शानदार लग रही है। इतना ही नहीं ऐसा लग रहा है कि दोनों की जोड़ी गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली यानि कि अनुज और अनुपमा को टक्कर दे रही है और ये रिश्ता क्या कहलाता है कि हर्षद चोपड़ा-प्रणाली राठौड़ यानि अभी-रा को भी टक्कर देने वाली है। हम रहे ना रहें हम का प्रोमो काफी ट्रेंड हो रहा है।
टीना दत्ता के फैंस के लिए यह वाकई बेहद खुशी की बात है क्योंकि एक्ट्रेस काफी वक्त बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फैंस को एक्ट्रेस के इस शो का प्रोमो काफी अच्छा लग रहा है। जानकारी के मुताबिक ये शो सोनी चैनल पर रात को 9 या फिर 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा औऱ हम दोनों को ऑन-स्क्रीन देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।