ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
alia bhatt

वो 5 मौके जब आलिया भट्ट को अजीब कारणों की वजह से किया गया ट्रोल

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी आलिया भट्ट ने अपने करियर के शुरुआत से ही अपनी एक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस किया है। हालांकि हाइवे, राजी, गंगूबाई जैसी फिल्मों में काम कर चुकी ये एक्ट्रेस लगातार ट्रोल्स के निशाने पर भी रहती हैं। एक्ट्रेस को नेपोटिज्म का प्रोडक्ट होने से लेकर डंब होने तक का टैग मिल चुका है। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा भी है कि अगर लोग उन्हें डंब समझते हैं तो उन्हें दिक्कत नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा था, मुझे डंब का टैग अच्छा लगता है क्योंकि मुझ पर बने मीम्स मेरी लोकप्रियता को बढ़ाते हैं।क्योंकि इसके बावजूद वो थिएटर में उनकी फिल्में देख रहे हैं। लोग मेरी फिल्में देखते हैं तो ये प्रूव करता है कि वो मानते हैं कि मैं फिल्में बनाने के बारे में जानती हूं।

लेकिन आलिया को सिर्फ डंब होने के लिए ही ट्रोल नहीं किया जाता रहा है, सोशल मीडिया पर समय बिताते ही आप समझ जाएंगे कि लोग उन्हें बड़ी अजीब बातों के लिए भी ट्रोल करते हैं।

लोगों को नहीं पसंद आया आलिया के फोटोशूट पोज

Image Source- Instagram

हाल ही में आलिया ने ग्लास मैगजीन के लिए किए फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस फोटोशूट की तस्वीरें देखकर लोगों ने आलिया को उनके रेगुलर से अलग पोज के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा कि एक्ट्रेस को कमर दर्द है, को किसी ने उनके कपड़ों पर कटाक्ष मारना शुरू किया।

गलत मैनर्स के लिए ट्रोल हुई एक्ट्रेस

आलिया भट्ट कुछ समय पहले एक इंटरनेशनल फैशन ब्रांड के इवेंट पर गई थी। यहां एक्ट्रेस की मुलाकात थाई एक्ट्रेस डेविका हूर्ने के साथ हुई थी। दोनों की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और इस वीडियो में आलिया डेविका से चुइंग गम चबाते हुए बात करते दिखी थी। इसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस को उनके मैनर्स के लिए और ऐटीट्यूड के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया था। किसी ने लिखा था कि ये मैनर्स कब सीखेगी तो किसी ने लिखा था कि ये बहुत रूड है। हालांकि वीडियो देखकर आपको दोनों के बीच सिर्फ प्यार और फ्रेंडशिप ही नजर आएगा।

ADVERTISEMENT

गैल गैडट के साथ फम्बल करने पर हुई थी ट्रोल

जब गैल गैडॉट ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के सभी एक्टर्स के साथ एक फन वीडियो शेयर किया था तो उसमें एक पॉइंट पर आलिया बोलने में लड़खड़ाती हैं। इस बात के लिए लोगों ने आलिया को छुछुंदर तक कहा था। लोगों ने पूछना शुरू कर दिया था कि आलिया वहां सबसे बीच में है ही क्यों।

रणबीर की तारीफ करने पर हुई थी ट्रोल

Image Source- Instagram

जब एक्ट्रेस से आस्क मी एनिथिंग के दौरान पूछा गया था कि रणबीर में सबसे अच्छी बात क्या है तो आलिया ने कहा कि वो उनके हैप्पी स्पेस हैं क्योंकि उनके सामने वो अपने सबसे रियल रूप में रहती हैं। इस पर ट्रोल्स ने एक्ट्रेस को याद दिलाना शुरू कर दिया कि रणबीर कैसे उन्हें कंट्रोल करते हैं, उन्हें लिपस्टिक नहीं लगाने देते और उन्हें तब फैला हुआ कहते हैं जब वो प्रेगनेंट थी।

रणबीर का नाम लेने पर भी ट्रोल हुई हैं एक्ट्रेस

फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन को प्रमोट करते हुए एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स पर अपने कई फर्स्ट के बारे में बात किया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने पहले ऑडिशन के बारे में बात करत ेहुए कहा कि उनका पहला ऑडिशन फिल्म ब्लैक के लिए था जिसमें वो यंग रानी मुखर्जी के रोल के  लिए गई थी। हालांकि उन्हें ये फिल्म नहीं मिली, लेकिन इसी दिन वो पहली बार अपने पति से भी मिली थी। 

आलिया की ये बात फिर से ट्रोल्स को नहीं पसंद आई और उन्होंने उनपर हर इंटरव्यू में किसी न किसी तरह रणबीर कपूर के बारे में बात करने के इल्जाम लगाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने ये भी पॉइंट किया कि कैसे एक्ट्रेस हर समय रणबीर के साथ संजय लीला भंसाली का नाम भी जरूर लेती हैं। बता दें क्योंकि आलिया ब्लैक के ऑडिशन के समय सिर्फ 12 साल की थी और रणबीर 23 साल के तो लोग इन्हें क्रिंज कपल भी कह रहे हैं।

ADVERTISEMENT

इसके अलावा लोग एक्ट्रेस को अनप्रोफेशनल तरीके से बैठने से लेकर और कई छोटी बड़ी बातों के लिए ट्रोल करते रहते हैं। हमेशा किसी सेलब पर इस कदर नेगेटिविटी फेंकना आपको कहां तक सही लगता है,  कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।

18 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT