ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Sushmita Sen

सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं

सुष्मिता सेन उन एक्टर्स में से एक हैं जिनकी बातों में हमेशा सकारात्मकता को महसूस किया जा सकता है। ऐक ऐसी दुनिया में जहां एक महिला को हमेशा ही दूसरी महिला के सामने खड़ा करने का कल्चर रहा है, इस दुनिया में सुष्मिता एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने प्रूव किया है कि आगे बढ़ने के लिए, लोगों की तारीफें पाने के लिए किसी और वुमन को नीचा दिखाने की कोई जरूरत नहीं होती है। एक्ट्रेस ने एक बार नहीं, बल्कि 7 बार अपनी बातों से हमेशा ये मेसेज दिया है कि महिलाओं को अपने साथ की महिलाओं को बढ़ावा देना चाहिए। देखिए-

जब एक्ट्रेस ने ताली में अपने को-एक्टर्स को सराहा

बहुत कम एक्टर्स उन लोगों के बारे में बात करते हैं जो क्रू का हिस्सा हैं। हालांकि, सुष्मिता सेन ने ताली के अपने सह-कलाकारों के लिए एक नोट साझा किया था, जो महत्वपूर्ण था और कुछ ऐसा जिसकी हमें और अधिक आवश्यकता है। उन्होंने लिखा कि फिल्म का हिस्सा बनने से उन्हें इनमें शामिल होने का एहसास हुआ, जो बाकी कलाकारों के काम के कारण ही संभव हुआ। उन्होंने विशेष रूप से ट्रांसजेंडर कलाकारों को धन्यवाद दिया जिन्होंने फिल्म में उनके साथ काम किया और अन्य ट्रांस महिलाओं को महसूस कराया।

जब सुष्मिता ने ट्विंकल के शो पर की थी उनकी तारीफ

ट्विंकल खन्ना के चैट शो में बातचीत के दौरान सुष्मिता ने ट्विंकल की इस बात पर तारीफ की थी कि कैसे फिल्में उनके सामने प्लैटर में थी क्योंकि वो फिल्मी बैकग्राउंड से हैं और उन्होंने साफ कहा कि उन्हें ये अच्छा नहीं लगता है। आगे सुष्मिता ने ये भी कहा कि जिस करियर को लोग अपनाने के लिए कितना कुछ करते हैं उसके लिए ट्विंकल ने आसानी से ना कहा और अपने करियर के सेकंड हाफ में वो बहुत अच्छा काम कर रही हैं। इस पर ट्विंकल ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की तो सुष्मिता ने कहा भी कि ये भी इंडियन वुमन का दिक्कत है कि उन्हें कॉम्प्लीमेंट लेना नहीं आता है।

 जूही चावला को सुनकर सुष्मिता ने की थी दिल से सराहना

कई साल पहले एक पुरस्कार समारोह के एक वीडियो में जूही चावला ने कल हो ना हो का एक टाइटल ट्रैक गाया था। एक्ट्रेस ने इस गाने को अपने अंदाज में गाया था और ये वाकई बहुत सुंदर भी था। हालांकि, यह सभी के लिए आश्चर्य की बात थी, लेकिन सुष्मिता सेन को जूही की गायकी पर गर्व महसूस हो रहा था। एक्ट्रेस के चेहरे पर जूही को चीयर करने वाले एक्सप्रेशन थे और सोशल मीडिया पर लोगों को सुष्मिता की इस बात ने बहुत इम्प्रेस किया था।

ADVERTISEMENT

जब सुष्मिता मानुषी छिल्लर से मिली

सोशल मीडिया पर सुष्मिता और मानुषी छिल्लर का एक वीडियो है जो ये प्रूफ करता है कि सुष्मिता नए लोगों के सामने भी बहुत हम्बल रहती हैं और उन्हें कुछ अच्छा करने के लिए एंकरेज करती हैं।  मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता की विजेता मानुषी छिल्लर की मुलाकात  जब सुष्मिता सेन से फ्लाइट में हुई, तो दोनों को बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पूर्व मिस यूनिवर्स को सलाह देते हुए मानुषी का हाथ पकड़े देखा गया। उन्होंने मानुषी को कहा, “अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करो और फिर बाकी सब भगवान के हाथों में छोड़ दो। शुभकामनाएं।” उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें भारत को गौरवान्वित करना होगा। 

जब ऐश्वर्या से अपने कोल्ड वॉर पर सुष्मिता ने किया रिएक्ट

हालांकि अब एक्टर्स अपने समकालीन एक्टर को अपना दोस्त ही कहते हैं, लेकिन जब ऐश्वर्या और सुष्मिता ने इंडस्ट्री में एंटर किया था तो उस समय एक्ट्रेस की कैट फाइट्स और कोल्ड वॉर के बारे में चुटकियां लेना आम था। हालांकि जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि ऐश्वर्या उनके खिलाफ खड़ी हैं तो इस बात पर पर सुष्मिता का जवाब ये समझने के लिए काफी है कि एक्ट्रेस को अपने फेलो फीमेल्स को एंकरेज और रिस्पेक्ट करना जरूर आता है।

सुष्मिता ने कहा था, वे दोनों भी महिलाएं हैं जो अपना काम कर रही हैं और सर्वश्रेष्ठ के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। हालाँकि, इसका मतलब यह नहीं था कि वे एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं- ऐसा कुछ जिसे लोग अक्सर मानते आए हैं। उन्होंने कहा कि लोग बातें बनाते रहेंगे, लेकिन एक दिन, ऐश्वर्या और वो इसपर हंसेंगे।

सुष्मिता ने आलिया का किया था सपोर्ट

Image Source- Instagram

जब पैपराजी में से किसी रिपोर्टर ने आलिया के घर के अंदर की तस्वीरें खींची थी तो सुष्मिता ने भी आलिया का खुलकर साथ दिया था। 

ADVERTISEMENT

एक्ट्रेस ने बेझिझक प्रियंका को किया था सपोर्ट

 एक पुराने इंटरव्यू के दौरान जब इंटरव्यू कर रहे शख्स ने प्रियंका और ऐश्वर्या राय को सुष्मिता से “अधिक सफल” कहा तो इससे पहले कि वह आगे बढ़ पाते, सुष्मिता सेन ने प्रियंका की उपलब्धियों के बारे में बात करना शुरू कर दिया। उन्होंने खुलकर कहा,“प्रियंका चोपड़ा ने जो हमारे लिए किया है, बहुत कम लोगों ने किया है। उसने हमें बहुत-बहुत गौरवान्वित किया है।”

29 Sep 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT