आलिया भट्ट ने अपने अलग-अलग लुक्स से एक बार नहीं, बल्कि कई बार ये जताया है कि उन्हें मिनिमल का कॉन्सेप्ट पसंद है। फिर चाहे उनका लेटेस्ट नेशनल अवॉर्ड लेने के लिए रेडी होना हो, किसी इंटरनेशनल मंच पर ब्रांड एम्बेसडर बनकर पहुंचना हो या फिर पति रणबीर कपूर के साथ कहीं जाना-आना हो, एक्ट्रेस ने हर बार अपने लुक्स में सटल मेकअप यूज किया है और सेट कर दिया है कि मेकअप और लुक्स में कम ही हमेशा ज्यादा होगा जिसे लेस इज मोर भी कहा जाता है।
1. नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची आलिया

आलिया को हाल ही में फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अपनी लाइफ के इस मेमोरेबल मोमेंट के लिए भी एक्ट्रेस ने अपने लेस इस मोर के कॉन्सेप्ट का परिचय दिया। एक्ट्रेस ने पहले तो अपनी वेडिंग वाली आयवरी साड़ी रिपीट की और साथ में इस मौके पर ग्रेसफुल दिखने के लिए बहुत मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
2. एयरपोर्ट लुक भी मिनिमल
एक्ट्रेस का व्हाइट सलवार सूट में ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हमेशा कि तरह नेशनल अवॉर्ड के पहले दिल्ली जाते हुए एयरपोर्ट के बाहर के इस वीडियो में एक्ट्रेस नो मेकअप, स्लीक बन और कान में छोटे से ईयररिंग पहने दिख रही हैं।
3. इंटरनेशनल इवेंट लुक

गूची की ब्रांड एम्बैसडर के तौर पर एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट में भी आलिया ने अपने लुक को मिनिमल रखने की कोशिश की थी। ड्यूई बेस और पिंक ब्लश के अलावा उनके मेकअप में कुछ भी ओवर नहीं नजर आ रहा था। एक्ट्रेस ने आईलाइनर और काजल स्किप किया था।
4. नेचुरल ग्लो

आलिया ने जब कैजुअल तरीके से कार से चेहरा निकालकर आकाश के इंद्रधनुष के साथ अपनी तस्वीर शेयर की, तो एक्ट्रेस का नेचुरल ग्लो नो मेकअप लुक में भी साफ दिख रहा था।
5. नेशनल अवॉर्ड की घोषणा पर आलिया ने शेयर की थी अपनी खुशी

जब 69वें नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा की गई तो आलिया ने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए चुने जाने पर संजय लीला भंसाली समेत कई लोगों को थैंक्स कहा था। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी जो तस्वीर शेयर की थी उसमें भी एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं।
6. हैप्पी वाइब्स देती तस्वीर

फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की एक्ट्रेस की ये तस्वीर भी उनके लेस इज मोर के कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से प्रूव करती है। पेस्टल लुक में रेनबो शेड की को-ऑर्ड में एक्ट्रेस ने सिर्फ कान में गोल्डन इयररिंग स्टाइल की है। एक्ट्रेस का फेस फ्लॉलेस तो है, लेकिन उन्होंने मेकअप नहीं किया है।
7. आलिया का रानी वाला लुक

रॉकी और रानी के प्रमोशन के दौरान आलिया ने भले ही एक से एक खूबसूरत साड़ियां पहनी हो, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने अधिकतर लुक्स में मिनिमम मेकअप लुक अपनाया था। एक्ट्रेस के ज्यादातर लुक्स में आई कोल रिम्ड थे, लेकिन उनके लिप्स और चीक्स के लिए न्यूड शेड्स यूज किए गए थे।
8. सिल्वर साड़ी के साथ सटल मेकअप

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ग्रैंड ओपनिंग पर आलिया ने 3डी फूलों से सजे सिल्वर ट्यूब ब्लाउज के साथ मेटैलिक साड़ी पहनी थी। एक्ट्रेस ने सटल मेकअप और लो बन से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
9. रणबीर और नीतू कपूर के साथ पैपराजी से मिली एक्ट्रेस
आलिया भट्ट जब फैमिली के साथ पैपराजी से मिली तो उन्होंने इस मौके पर मिनिमल मेकअप किया था और सिंपल सा कुर्ता पजामा स्टाइल किया था। इतने सिंपल लुक में भी एक्ट्रेस का ग्लो और ग्लैमर इग्नोर करना मुश्किल था।
10. ब्राइडल लुक भी था अनकंवेशनल

आलिया ने अपनी शादी के लिए भी काफी अलग, सिंपल लुक रखा था। उन्होंने सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई आयवरी साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप, साइड लॉक्स के साथ खुले बाल और लाइट मेहंदी डिजाइन से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
अगर आप भी आलिया के सिग्नेचर फ्रेश लुक पाना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह अपने लुक और मेकअप में किसी एक चीज को हाइलाइट करें और बाकि चीजों को लाइट रहने दें। कभी एक्ट्रेस की तरह अपने आई को हाइलाइट करें तो कभी ब्लश से लुक को कंप्लीट करें। ब्लश यूज कर रहे हैं तो आई मेकअप को बहुत नेचुरल रखें। ब्राइट ड्रेस के साथ मेकअप को लाइट रखें।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स