क्या दीपिका पादुकोण सच में हैं किसी से इनसिक्योर, ट्विटर पर आलिया भट्ट को लेकर ट्रेंड हो रही हैं एक्ट्रेस
जब से आलिया भट्ट ने मेट गाला में इस साल डेब्यू किया है तभी से दीपिका पादुकोण भी ट्रेंड कर रही हैं। मेट गाला, ऑस्कर जैसे तमाम बड़े इवेंट्स का हिस्सा रह चुकी दीपिका पर पहले तो ट्रोल्स इनसेक्योर होने के आरोप लगाएं थे क्योंकि एक्ट्रेस ने आलिया के मेट गाला डेब्यू के पहले अपने इंस्टाग्राम पर ऑस्कर के बिहाइंड द सीन्स की तस्वीरें शेयर की थी। अब रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका ने ट्विटर पर कुछ ऐसा किया है जो ये बताने के लिए काफी है कि एक्ट्रेस और आलिया के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

दरअसल दीपिका ने ट्विटर पर एक पेज को कुछ देर के लिए फॉलो किया था जो अकसर ही आलिया भट्ट के विरोध में ट्वीट करता रहता है। अब इस पेज को फॉलो करने के बाद भले ही दीपिका ने इसे तुरंत अनफॉलो कर दिया हो, लेकिन गिद्ध की तरह सोशल मीडिया पर हर गतिविधि को नोट करने वाले नेटीजन और खुद उस अकाउंट के होल्डर ने भी इस बात को काफी हवा दी है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या दीपिका को आलिया भट्ट से सच में कोई परेशानी है।
Not #DeepikaPadukone following my backup account 😭 pic.twitter.com/0wT42xq2WJ
— 𝙿𝚘𝙼 🌶️ (@Instajustice13) May 2, 2023
हालांकि इन सबमें दीपिका ट्विटर ट्रेंड करने लगी। एक फैन पेज ने इस पूरे मामले को लेकर ये ट्वीट भी किया है कि एक्ट्रेस को इन सबसे बारे में नहीं पता था और उन्होंने ही सबसे पहले दीपिका को ये बताया कि उन्होंने किस पेज को फॉलो किया है और इससे कैसे उन्हें लेकर बातें बनने लगी हैैं। दीपिका के फैन पेज के मुताबिक उनके मेसेज के बाद ही एक्ट्रेस ने उस पेज को अनफॉलो किया है।

वैसे ये बातें अब बॉलीवुड में ज्यादा मायने नहीं रखती हैं क्योंकि अब एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट वाला समय नहीं है और आज के जमाने में हर एक्ट्रेस को-एक्जिस्ट करने में विश्वास करती हैं।