आप दोनों रिलेशनशिप में हैं जिसका एक phase गुज़ारने के बाद आप दोनों virginity-factor पर आते हैं। और तब आपको पता चलता है कि आप तो virgin हैं पर वो नहीं। आपको उसके virgin नहीं होने से कोई प्रॉब्लम नहीं है पर बहुत सारी बातें आपके दिमाग में चलने लगती हैं। हम आपको बता रहे हैं वो ख्याल जो आपको आते हैं जब आप virgin हैं पर वो नहीं।
1. मतलब उसने सब कुछ पहले से किया है
तो उसके लिए कुछ भी नया नहीं है.. शायद exciting भी न हो। 🙁
2. उसने कितना casually बोल दिया न कि वो virgin नहीं है
पता नहीं वो मेरे बारे में क्या फील करता है। वो मुझे लेकर कितना सीरियस है.. कहता तो है कि बहुत प्यार करता है।
3. वो अपने past से बाहर आ गया है या नहीं?
पहला प्यार कोई कैसे भुला सकता है भला। वो भी तब जब उन दोनों का रिलेशन इतना आगे बढ़ चुका था। कहीं सेक्स के समय उसी की याद आती रही तो?
4. उसे अपने ex की याद भी आती ही होगी
हो सकता है वो उससे मुझे compare भी करता हो, क्या पता। वो मेरे लिए तो कभी वैसे नहीं सोच पाएगा जैसे उसके लिए फील करता होगा।
5. कहीं उसके लिए सब टाइम पास तो नहीं
हो सकता है एक बार दिल टूटने के बाद वो किसी के लिए भी सीरियस न हो पा रहा हो।
6. सेक्स कहीं उसे दोबारा उसी दुनिया में तो नहीं ले जाएगा
ऐसा न हो कि उस दौरान वो अपनी ex का नाम लेने लगे। No!!!
7. उसे सेक्स का experience है पर..
मैं तो इस मामले में कच्ची खिलाड़ी हूं, पता नहीं सब कुछ ठीक से होगा या नहीं। उसे कुछ बुरा न लगे।
यह भी पढ़ें : virginity खोने से पहले ये 10 बातें ज़रूर पता होनी चाहिए
यह भी पढ़ें : Virginity खोने के बाद भी आप नहीं खोतीं ये 7 चीज़ें