ADVERTISEMENT
home / फैशन
इन 10 अजीबोगरीब कपड़ों में मॉडल को रैंप वॉक करते देख दिमाग़ चकरा जाएगा

इन 10 अजीबोगरीब कपड़ों में मॉडल को रैंप वॉक करते देख दिमाग़ चकरा जाएगा

मुझे फैशन उतना ही पसंद है जितना कि मुझे एस्ट्रोनॉमी पसंद है। ये दोनों ही अपने आप में बहुत कुछ समेटे हुए हैं लेकिन मुझे दोनों में से कुछ भी समझ नहीं आता है। फिर चाहे फैशन हो या फिर एस्ट्रोनॉमी। वैसे तो मैं कभी-कभी फैशन शो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखती हूं और कुछ डिजाइन्स मुझे वाकई बहुत पसंद आते हैं लेकिन मुझे इंटरनेट पर कुछ बहुत ही अजीबोगरीब फैशन डिजाइन्स मिले हैं। 

मॉडल्स इन डिजाइन को पहने रैंप पर वॉक करते हुए तो जरूर नजर आ रही हैं लेकिन सच कहूं तो इन्हें देखकर मेरे लिए अपनी हंसी रोक पाना मुम्किन नहीं है क्योंकि मैं वाकई नहीं समझ पाई कि आखिर ये डिजाइनर पीस है ही क्यों और इनमें ऐसी कौन सी खासियत है जिसे मैं नहीं देख पा रही हूं। 

तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको 10 सबसे अजीबोगरीब फैशन लुक्स दिखाते हैं जो रैंप वॉक के दौरान बेहद फेमस तो हुए पर लोगों को समझ नहीं आए। 

1. क्रिस्मस ट्री नहीं मिला तो यह खुद ही क्रिस्मस ट्री बन गईं।

ADVERTISEMENT

2. इस ड्रेस की इंस्पीरेशन डिजाइनर को जरूर किसी पेड़ को देखकर ही मिली होगी।

3. चेहेर को धूप से बचाने के लिए बेस्ट है ये अजीब सा भूतिया मास्क! 

4. अब इसके लिए क्या ही कहूं? आपको क्या लगता है इस ड्रेस में सीढ़ियों की जरूरत क्यों पड़ी होगी?

5. लगता है कि जादू का बिछड़ा हुआ यार मिल गया है! 

ADVERTISEMENT

6. अगर आप नाश्ता कर के नहीं आए हैं तो शायद यह ड्रेस आपके लिए ही है!

7. लगता है डिजाइनर ड्रेसेज बनाना भूल गए थे, इसलिए उन्होंने ऐसा करने का सोचा होगा?

8. लगता है इस ड्रेस की इंस्पीरेशन ऑक्टोपस से ली गई है।

9. आप भी स्कर्ट को नॉर्मली पहनते हुए बोर हो गई हैं तो इस तरीके से ट्राई कर के देख सकती हैं! 

ADVERTISEMENT

10. इसे क्या कहूं कंडोम ड्रेस?

तो इन अजीबोगरीब फैशन लुक्स के बारे में आपका क्या कहना है?

10 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT