जब भी कुछ पहली बार होता है तो मन में घबराहट और बेचैनी अपने आप बढ़ जाती है। आपको समझ में नहीं आता है कि क्या करेंगे तो सही होगा और क्या करेंगे तो गलत। कुछ ऐसी ही कशमकश में आप तब भी फंसी होती हैं जब बात आपकी शादी की होती है। पहली बार किसी से मिलना है, वो भी शादी के लिए.. ऐसे में हज़ारों बातें और लाखों सवाल आपके दिमाग में गूंजते रहते हैं।
1. जाने वो कैसा होगा रे..
अनदेखा, अनजाना-सा वो लड़का कितना पगला और दीवाना होगा ये आपको नहीं पता। हो सकता है कि वो खड़ूस भी हो। उसे लेकर दिमाग में कई स्केचेज़ बनते और बिगड़ते रहते हैं।
2. मैं तो ठीक हूं न?
और अभी आप जितनी भी अच्छी लग रही हों, confidence जाने कहां गायब हो जाता है। आपको खुद में कमियां नज़र आने लगती हैं।
3. पता नहीं कितने लोग आएंगे.. उफ़्फ़!!
क्योंकि जितने लोग उतने opinion.. आपका रिपोर्ट कार्ड उतना ही खतरनाक हो सकता है।
4. अभी तो मुझे शादी करनी ही नहीं है
अभी बस टाइमपास के लिए लड़का देख रहे हैं, फिर मैं इतनी परेशान क्यों हूं।
5. कहीं मम्मी मेरी ज्यादा तारीफ़ न करने लगें
क्या पता बोलने लगें कि मैं बहुत अच्छा खाना बनाती हूं, मुझे सबकुछ बनाना आता है। यहां अभी गोल रोटी भी नहीं बनती ठीक से। 🙁
6. उसने मुझे रिजेक्ट कर दिया तो!!
Oh God! सब क्या सोचेंगे, मैं क्या इतनी खराब हूं?
7. और अगर accept कर लिया तो?
तो फिर मेरी शादी हो जाएगी? सच में? कितनी जल्दी हो रहा है न सबकुछ!
8. मम्मी बोल रही हैं उनकी साड़ी पहनूं
और दीदी वो नया वाला सूट पहनने को बोल रही है। पता नहीं क्या बेहतर होगा। सबलोग मुझे confuse कर देते हैं।
9. मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि मेरी शादी तय होने वाली है
लगता है कि अभी कल ही तो क्लास 11th में पढ़ती थी।
10. कहीं ऐसा न हो कि वो सबको पसंद आ जाए, मेरे अलावा
सब मनाना शुरू कर देंगे। नहीं, मैं बिल्कुल नहीं मानूंगी। Lifetime decision है ये।
11. वो भी इतना ही सोच रहा होगा क्या?
पता नहीं.. वैसे टेंशन तो उसे भी होनी चाहिए न.. Who knows!
GIFs: Giphy
यह भी पढ़ें: ये 9 Props आपकी Pre-Wedding फोटो शूट को बनायेंगे और भी Cute!!
यह भी पढ़ें: ये 10 बातें जानते ही आप Arrange Marriage को कहेंगी ‘YES’!