ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
the archies

इस स्टार किड ने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज को कर दिया था रिजेक्ट, अब सुहाना, खुशी बटोर रही हैं सुर्खियां

जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में  रॉक एन रोल, दोस्ती, प्यार, नफरत तो है ही, इस फिल्म में कई स्टार किड्स भी हैं। इस फिल्म से जहां शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर डेब्यू कर रही हैं, वहीं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी फिल्मों में कदम रख रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसी स्टार किड भी है जिसे इस फिल्म से जुड़ने का मौका दिया जा रहा था, लेकिन उसने इसके बारे में कुछ सोचा ही नहीं।

हम बात कर रहे हैं खतरों के खिलाड़ी फेम रोहित रॉय की बेटी कियारा बोस रॉय की। हाल ही में, रोहित ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी बेटी के आने के बारे में खुलकर बात की।

साभार- इंस्टाग्राम

अपार्टमेंट स्टार ने एक इ में खुलासा किया कि कियारा को फिल्म में एक भूमिका के लिए द आर्चीज़ टीम द्वारा संपर्क किया गया था। उन्होंने कहा, “एक्सेल (रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हाउस) ने मुझे द आर्चीज़ के लिए बुलाया। मैंने उनसे कहा कि वह ब्राउन यूनिवर्सिटी में पढ़ रही है लेकिन मैं जांच करूंगा। मैंने उसे बताया था, लेकिन वह जिस स्थान पर है, जहां कॉम्पिटीशन बहुत ज्यादा है, उसे देखते हुए वह इस पर विचार नहीं कर सकी। मैंने उनसे कहा है कि एक बार जब आप अपनी शिक्षा पूरी कर लें और इस पर विचार करना चाहें, तो हम आपका पूरा समर्थन करेंगे।”

कियारा ने साल 2021 में अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था और लगता है कि वो अभी अपने कोर्स पर ही पूरा फोकस देना चाहती हैं। ये पूछने पर कि क्या रोहित, जो कि एक्टर होने के साथ लेखक और निर्माता भी हैं, कभी खुद अपनी बेटी को लॉन्च करना चाहेंगे तो रोहित ने सीधे से कहा कि उन्हें लगता है कि अपने बच्चे को लॉन्च करना एक बड़ी गलती है। आगे उन्होंने ये भी कहा कि मैं उसके लिए निर्माता बन सकता हूं, लेकिन उसका निर्देशक बनना मुझे नहीं लगता मैं करूंगा। एक्टर ने हंसते हुए ये भी कहा कि कियारा भी चाहेंगी कि उन्हें मेरे जगह करण जौहर लॉन्च करें।

ADVERTISEMENT
20 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT