हो सकता है कि कुछ चीजें बॉर्डर के बाद हमें एक दूसरे से अलग करती हों लेकिन जब बात शानदार शादी रखने की आती है तो दोनों ही देशों में से कोई अलग नहीं है। शोर शराबे से लेकर हाई क्लास चीजों तक दोनों में ही काफी समानताएं देखने को मिलती हैं। इतना ही नहीं अब तो ब्राइड्स भी एक दूसरे के कल्चर को एंब्रेस करने लगी हैं और वेडिंग अटायर में इसकी झलक नजर आती है।
हाल ही में हमारी नजर एक पाकिस्तानी ब्राइड की निकाह सेरेमनी पर पड़ी। इन तस्वीरों में फाजर शानदार मरून साड़ी में नजर आ रही हैं और उन्होंने इसे काफी हद तक हिंदू ब्राइड जैसा ही स्टाइल किया है। उनकी साड़ी पर गोल्ड एंब्रोइडरी हो रखी है और साथ में पूरी साड़ी पर छोटे मोटिफ्स बने हुए हैं। अपनी साड़ी को उन्होंने मरून ब्लाउज, गोल्ड ज्वेलरी और कलीरा के साथ कंप्लीट किया है। आप भी फाजर की इन तस्वीरों के दीवाने हो जाएंगे।


वैसे तो हमें उनका ब्राइडल आउटफिट ही इतना पसंद आ गया है लेकिन कुछ अन्य एलिमेंट्स पर भी हमारा ध्यान गया। दरअसल, फाजर ने गोटा पट्टी वर्क वाली वेल कैरी की थी जिसके बोर्डर पर इंस्क्रिप्शन भी लिखी हुई है। साथ ही उनके कलीरे भी बेहद शानदार हैं। अपने पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मेकअप को ग्लैम रखा और साथ में स्लीक बन बनाया।




हमें तो फाजर का यह ब्राइडल लुक काफी पसंद आया और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले वक्त में हमें ऐसे कई अन्य लुक्स देखने को मिलें।
Featured Image: Enchanted By Rfsana