विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के मशहूर कपल में से एक हैं और उन्हें साथ में देखकर फैंस को बहुत खुशी होती है। जब से दोनों ने शादी की है तब से ही फैंस दोनों का साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि फिलहाल विक्की अपनी आने वाली फिल्म जरा हटके जरा बचके की रिलीज की तैयारी में लगे हुए हैं और नियमित रूप से प्रमोशन में लगे हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ लीडिंग रोल में सारा अली खान दिखाई देंगी, जो उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म में कैटरीना कैफ को कास्ट क्यों नहीं किया है।
जरा हटके जरा बचके एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसकी कहानी इंदौर के मिडल क्लास मैरिड कपल कपिल और सौम्या की है जो तलाक लेना चाहते हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में लक्ष्मण से पूछा गया कि उन्होंने फिल्म में कैटरीना को कास्ट क्यों नहीं किया तो उन्होंने कहा कि ”वह किसी भी तरह से मिडल-क्लास घर की बहु नहीं लगेंगी।”
वह हंसे और कहने लगे, ”मैं कैटरीना के साथ तभी काम करूंगा अगर वह मेरी भाषा को समझ पाएंगी। क्या आपको लगता है कि कैटरीना स्मॉल-टाउन हिरोइन लगेंगी? अगर हमारे पार कोई अच्छी स्क्रिप्ट हुई तो हम विक्की और कैटरीना को साथ में कास्ट करेंगे”। उन्होंने आगे कहा, ”मैंने उन्हें इसलिए ऑनबोर्ड लेना नहीं चाहा क्योंकि उनकी पर्सनेलिटी और औरा काफी अलग है और वह किसी भी तरह से मिडल-क्लास ज्वॉइंट फैमिली की बहु नहीं लगती हैं।”
लगता है कि विक्की और कैटरीना के फैंस को दोनों को साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखने के लिए इंतजार करना होगा। क्या आप जानते हैं कि कैटरीना और विक्की बॉलीवुड के एक ही ऐसे कपल हैं जिन्होंने आजतक साथ में फिल्म में काम नहीं किया है। इतना ही नहीं दोनों कभी किसी फिल्म सेट पर नहीं मिले और फिर भी दोनों ने एक दूसरे को अपनी जिंदगी में पा लिया। ये कितना खूबसूरत है।